ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 के 40वें मुकाबले में इंग्लैंड की भिड़ंत नीदरलैंड क्रिकेट टीम के साथ है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला आठ नवंबर (आज) को पुणे स्थित महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। मैच का असल रोमांच आधे घंटे बाद यानि दोपहर दो बजे से शुरू होगा।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने पिच का मुआयना करते हुए बताया है कि पिच काफी सख्त नजर आ रही है. बल्लेबाजी के लिए यह विकेट आसान नजर आ रहा है. वहीं तेज गेंदबाजों को इस पिच से अतिरिक्त उछाल मिलने की आस नजर आ रही है.
England have won the toss and elected to bat first in Pune 🏏#CWC23 | #ENGvNED 📝: https://t.co/yXg0pRp7I7 pic.twitter.com/3uOTSPU3Vd
— ICC (@ICC) November 8, 2023
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- ‘वह काफी बिजी रहता…’ ना कहते हुए भी बहुत कुछ कह गए युवराज, कोहली से जुड़े सवाल पर दिल से आया जवाब
नीदरलैंड के खिलाफ इंग्लिश टीम कुछ बदलाव के साथ मैदान में उतर रही है. हैरी ब्रूक और एटिकसन की टीम में वापसी हुआ है. पिछले मुकाबले में शिरकत करने वाले लिविंगस्टन और वुड को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. वहीं विपक्षी टीम में भी एक बदलाव नजर आ रहा है. शारिज की जगह पर एल अनिल तेजा को टीम में शामिल किया गया है.
इस प्रकार है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, हैरी ब्रूक, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान एवं विकेटकीपर), मोईन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल रशीद और गस ऐटकिंसन।
नीदरलैंड: वेस्ली बरेसी, मैक्स ओ’डाउड, कॉलिन ऐकरमैन, साइब्रैंड एंगलब्रेख्त, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान एवं विकेटकीपर), एन अनिल तेजा, बास डलीडे, लोगन वैन बीक, रुलॉफ़ वैन डर मर्व, आर्यन दत्त और पॉल वैन मीकरेन।