Ind vs Eng: ऑस्ट्रेलिया में जारी टी 20 वर्ल्ड 2022 कप के तहत 10 नवंबर को दूसरा सेमीफाइनल होना है। इस दिन एडिलेड में भारत और इंग्लैंड के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। इस मैच से पहले इंग्लैंड टीम के कप्तान जॉस बटलर ने बड़ा बयान दिया है।
अभीपढ़ें– T20 World Cup 2022: केविन पीटरसन की बड़ी भविष्यवाणी, बताया कौन-सी दो टीमें खेलेगी टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल
दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में क्रिकेट फैंस भारत और पाकिस्तान को देखना चाहते हैं, लेकिन इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ऐसा बिल्कुल नहीं चाहते। उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप का फाइनल ना हो, इसके लिए वो हर कोशिश करेंगे। बटलर के बयान का मतलब यही है कि वो सेमीफाइनल में भारत को हराने के लिए पूरा जोर लगाएंगे'
'हम एडिलेड ओवल में सेमीफाइनल खेलने को लेकर उत्साहित हैं'
जॉस बटलर ने आगे कहा, ‘हम भारत के खिलाफ दुनिया के बेस्ट स्टेडियम में से एक एडिलेड ओवल में सेमीफाइनल खेलने को लेकर उत्साहित हैं। यहां भारत के समर्थक बड़ी संख्या में रहेंगे। यह एक खिलाड़ी के नाते बड़ा अवसर होगा, क्योंकि आप ऐसे ही किसी मैच का हिस्सा बनना चाहते हैं।'
अभीपढ़ें– खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें