WI VS ZIM: टी 20 वर्ल्ड कप के तहत आज वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के बीच क्वालिफाई मुकाबला खेला जा रहा है। बुधवार के दूसरे मुकाबले में दो बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे आमने-सामने हैं। इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया है। 13 ओवर खत्म होने तक उसने 5 विकेट पर 97 रन बना लिए हैं।
अभीपढ़ें– IND vs NZ: बारिश के चलते रद्द हुआ दूसरा वार्म-अप मैच, अब सीधे महामुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ेगी भारतीय टीम
जॉनसन चार्ल्स ने 36 गेंद पर 45 रनों की जरूरी पारी खेली
वेस्टइंडीज के लिए जॉनसन चार्ल्स ने 36 गेंद पर 45 रनों की जरूरी पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 2 छक्के और 3 शानदार चौके निकले। अपनी इस पारी में जॉनसन चार्ल्स ने जिम्बाब्वे के गेंदबार रेयान बर्ल को एक खतरनाक छक्का ठोका, जो स्डेयिम में बहुत दूर जाकर गिरा। इसका वीडियो सामने आया है।
रयान बर्ल को लगाए खतरनाक छक्का
दरअसल, जिम्बाब्वे के लिटए रयान बर्ल पारी का 9वां ओवर लेकर आए थे। इस ओवर की तीसरी गेंद पर जॉनसन चार्ल्स ने घुटना टेका और लॉन ऑन पर छक्का जड़ दिया। ये छक्का देख गेंदबाज और विकेटकीपर हैरान रह गए और गेंद को निहारते रहे। उधर गेंद तारा बनती दिखी।
हारने पर वर्ल्ड कप 2022 से बाहर होगा वेस्टइंडीज
जिम्बाब्वे के खिलाफ वेस्टइंडीज के लिए ग्रुप-बी का यह मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है। अगर आज वेस्टइंडीज यह मैच हार गया तो इस टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा। पिछले मुकाबले में वेस्टइंडीज को स्कॉटलैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। वेस्टइंडीज को 21 अक्टूबर को आयरलैंड से आखिरी लीग मुकाबला खेलना है। दोनों ने एक-एक मैच गंवाए हैं।