ishaan kishan: आज ईशान किशन नाम की सुनामी आई और बांग्लादेश के गेंदबाजों को उड़ा ले गई, बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में रोहित शर्मा की जगह मिले मौके को ईशान किशन ने ऐसा भुनाया जैसा किसी ने नहीं सोचा था, किशन ने न केवल अपना पहला वनडे शतक का पूरा किया बल्कि उसी को दोहरे शतक में तब्दील कर विश्व रिकॉर्ड बना दिया, आज के मैच में किशन ने गोली की रफ्तार से बैटिंग की है, क्योंकि आंकड़े तो यही गवाही दे रहे हैं।
शतक पूरा करने के बाद तो ईशान किशन बांग्लादेशी गेंदबाजों पर शेर की तरह टूट पड़े, उन्होंने अपनी बैटिंग की रफ्तार गोली की रफ्तार की तरह तेज कर दी, किशन ने दूसरे 100 रन महज 41 गेंदों में पूरे कर डाले, इस दौरान उन्होंने महज 51 मिनट का समय लिया और अपना दोहरा शतक पूरा कर लिया, उनकी बैटिंग की स्टाइल देखकर सब उनके फैन हो गए। किशन की बैटिंग का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने 154 रन तो चौके और छक्के की मदद से बनाए।
औरपढ़िए -IND vs BAN: भांगड़ा में मस्त थे विराट-ईशान, बांग्लादेश के खिलाड़ी को नहीं दिया भाव, देखें वीडियो
131 गेंदों में बनाए 210 रन
ईशान किशन वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं, आज के मैच में उन्होंने 131 गेंदों में बनाए 210 रन बनाए, इस दौरान किशन ने 24 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के लगाए, इस दौरान किशन ने 160 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की, किशन के शतक के बाद विराट कोहली ने भी उनकी जमकर तारीफ की। बता दें कि आज किशन को रोहित शर्मा की जगह बैटिंग करने का मौका मिला था, इस मौके को उन्होंने दोनों हाथ से भुनाया। दोहरा शतक लगाने के बाद किशन सचिन, रोहित और सहवाग जैसे दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
औरपढ़िए -खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें