नई दिल्ली: आयरलैंड-बांग्लादेश के बीच शुक्रवार को चेम्सफोर्ड में दूसरे वनडे के दौरान बांग्लादेश के विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम की शानदार फील्डिंग ने दिल जीत लिया। उन्होंने पॉल स्टर्लिंग को बेहतरीन कैच लपक डक पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। ये नजारा पहले ही ओवर में देखने को मिला।
बाएं हाथ पर डाइव लगाकर पकड़ लिया शानदार कैच
हसन महमूद ने पहले ओवर की पांचवीं गेंद डाली तो पॉल ने इसे रोकने की कोशिश की, लेकिन तूफानी गेंद उन्हें चकमा देते हुए विकेट के पीछे निकल गई। इधर, विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम ने कोई गलती नहीं की और बाएं हाथ पर डाइव लगाकर शानदार कैच पकड़ लिया। हालांकि जोरदार अपील के बावजूद अंपायर ने आउट करार नहीं दिया। इसके बाद कप्तान तमीम इकबाल ने साथी खिलाड़ियों से पूछा कि आवाज आई है या नहीं। जब उन्हें संतोषजनक जवाब मिला तो उन्होंने डीआरएस ले लिया।
Bangladesh on 🔥
Seams like a good day to be a bowler 😉#IREvBAN pic.twitter.com/iOjWmKlTkm— FanCode (@FanCode) May 12, 2023
---विज्ञापन---
अल्ट्राएज में नजर आया स्पाइक
थर्ड अंपायर के रिव्यू में पता चला कि बॉल बल्ले का किनारा लेते हुए पैड और बैट के बीच से होकर गुजरी है। अल्ट्राएज में स्पाइक आने के बाद पॉल को आउट करार दे दिया गया। आखिरकार वे बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। महमूद ने इसके बाद दूसरे ओपनर स्टीफन डोहेनी को आउट किया। डोहेनी 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस मैच को बारिश के चलते 45 ओवर का किया गया है। उल्लेखनीय है कि आयरलैंड की टीम को पहला मैच धुलने के बाद झटका लग चुका है। उसके वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करने की संभावना खत्म हो गई है। साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर लिया है।