---विज्ञापन---

IRE vs BAN: मुशफिकुर रहीम ने लपका कमाल का कैच, अंपायर ने नहीं दिया आउट, देखें वीडियो

नई दिल्ली: आयरलैंड-बांग्लादेश के बीच शुक्रवार को चेम्सफोर्ड में दूसरे वनडे के दौरान बांग्लादेश के विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम की शानदार फील्डिंग ने दिल जीत लिया। उन्होंने पॉल स्टर्लिंग को बेहतरीन कैच लपक डक पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। ये नजारा पहले ही ओवर में देखने को मिला। बाएं हाथ पर डाइव लगाकर पकड़ लिया […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Aug 13, 2023 14:03
Share :
IRE vs BAN Mushfiqur Rahim Paul Stirling
IRE vs BAN Mushfiqur Rahim Paul Stirling

नई दिल्ली: आयरलैंड-बांग्लादेश के बीच शुक्रवार को चेम्सफोर्ड में दूसरे वनडे के दौरान बांग्लादेश के विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम की शानदार फील्डिंग ने दिल जीत लिया। उन्होंने पॉल स्टर्लिंग को बेहतरीन कैच लपक डक पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। ये नजारा पहले ही ओवर में देखने को मिला।

बाएं हाथ पर डाइव लगाकर पकड़ लिया शानदार कैच 

हसन महमूद ने पहले ओवर की पांचवीं गेंद डाली तो पॉल ने इसे रोकने की कोशिश की, लेकिन तूफानी गेंद उन्हें चकमा देते हुए विकेट के पीछे निकल गई। इधर, विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम ने कोई गलती नहीं की और बाएं हाथ पर डाइव लगाकर शानदार कैच पकड़ लिया। हालांकि जोरदार अपील के बावजूद अंपायर ने आउट करार नहीं दिया। इसके बाद कप्तान तमीम इकबाल ने साथी खिलाड़ियों से पूछा कि आवाज आई है या नहीं। जब उन्हें संतोषजनक जवाब मिला तो उन्होंने डीआरएस ले लिया।

---विज्ञापन---

अल्ट्राएज में नजर आया स्पाइक 

थर्ड अंपायर के रिव्यू में पता चला कि बॉल बल्ले का किनारा लेते हुए पैड और बैट के बीच से होकर गुजरी है। अल्ट्राएज में स्पाइक आने के बाद पॉल को आउट करार दे दिया गया। आखिरकार वे बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। महमूद ने इसके बाद दूसरे ओपनर स्टीफन डोहेनी को आउट किया। डोहेनी 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस मैच को बारिश के चलते 45 ओवर का किया गया है। उल्लेखनीय है कि आयरलैंड की टीम को पहला मैच धुलने के बाद झटका लग चुका है। उसके वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करने की संभावना खत्म हो गई है। साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर लिया है।

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

First published on: May 12, 2023 07:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें