नई दिल्ली: आईपीएल के अगले सीजन के लिए शुक्रवार को कोच्चि में मिनी नीलामी हुई। पर्स में बचे पैसों से कई टीमों ने दुनियाभर के खिलाड़ियों पर दांव लगाया। कुछ खिलाड़ियों पर खूब पैसा बरसा तो वहीं कुछ बिना बिके रह गए। हालांकि दोपहर तक बिना बिके रहे इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट को शाम होते-होते खरीदार मिल गया। जो रूट पर राजस्थान रॉयल्स ने भरोसा जताया। उन्हें रॉयल्स ने उनके बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये में खरीदा। शाम को 4 बचे हुए खिलाड़ियों की नीलामी होनी बाकी थी, जिसमें जो रूट पहले नंबर पर रहे।
पहली बार खेलेंगे आईपीएल
जो रूट कभी आईपीएल में कभी नहीं खेले हैं। इससे पहले उन्होंने 2018 में रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन तब वे बिना बिके रह गए थे। चूंकि अतीत में उनके पास इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान के रूप में बहुत सारी जिम्मेदारियां थीं, इसलिए उन्होंने आईपीएल नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया। आखिरकार उन्होंने इस साल आईपीएल 2023 की नीलामी में उतरने के लिए खुद को तैयार किया।
और पढ़िए – IND vs BAN 2nd Test: तीसरे दिन का खेल शुरू, बांग्लादेश को ऑलआउट कर जीत दर्ज करना चाहेगी भारतीय टीम
2018 में भी रहे थे अनसोल्ड
इंग्लैंड टेस्ट कप्तान के रूप में 5 साल के कार्यकाल के चलते रूट टी20 फ्रेंचाइजी सर्किट और प्रारूप में पूरी तरह से सीमित रहे थे। उन्हें उम्मीद थी कि इस बार तो कम से कम कोई खरीदार मिलेगा, लेकिन दोपहर को जब वे अनसोल्ड रहे तो इंग्लैंड के दूसरे खिलाड़ियों पर बरस रहे पैसों से खुद को निराशा हाथ लगी होगी। आखिरकार राजस्थान रॉयल्स ने उन पर भरोसा जताते हुए अपना बना लिया।
Joe root right now pic.twitter.com/TVPFbWBRSF
---विज्ञापन---— Ansh Shah (@asmemesss) December 23, 2022
आखिर जो रूट कैसे रह गए अनसोल्ड?
जो रूट के कम प्राइस में बिकने की बड़ी वजह टी 20 क्रिकेट में उनका प्रदर्शन है। टी 20 के अब तक 88 मैचों की 80 ईनिंग में रूट 126.70 की स्ट्राइक रेट से ही रन बना पाए हैं। उन्होंने 32.54 के औसत से 2083 रन जड़े हैं। हालांकि टी 20 इंटरनेशनल में उनका औसत थोड़ा बेहतर है। उन्होंने 32 मैचों की 30 ईनिंग में 35.72 के औसत से 893 रन बनाए हैं, लेकिन यहां भी वे स्ट्राइक रेट के मामले में मात खा गए। रूट का टी 20 इंटरनेशनल में स्ट़्राइक रेट 126.70 ही है।
Joe Root deserves this, bc bahut pareshaan kiya hai apne ko over the years. pic.twitter.com/aBj2UlGKEW
— Shubham Shrivastava (@Walkingmiless) December 23, 2022
विशुद्ध रूप से टेस्ट और वनडे बल्लेबाज!
इसलिए उन्हें विशुद्ध रूप से टेस्ट और वनडे बल्लेबाज मान लिया गया है। टेस्ट में उनका औसत 49.43 और वनडे में 50.05 औसत है। फ्रेंचाइजी क्रिकेट को ताबड़तोड़ प्रदर्शन का फॉर्मेट माना जाता है। रूट ऑलराउंडर के तौर पर गेंदबाजी भी कर सकते हैं।
Joe Root UNSOLD😂#IPL2023Auction #IPLAuction #joeroot pic.twitter.com/2teKsJrdzz
— Tanay (@tanay_chawda1) December 23, 2022
ये है सबसे बड़ी वजह
जो रूट T20 ब्लास्ट और हंड्रेड के बाहर घरेलू टूर्नामेंटों में एकमात्र प्रदर्शन 2018-19 में बिग बैश लीग में सिडनी थंडर के साथ हुआ था। रूट ने शायद इस बार अपना रजिस्ट्रेशन इस वजह से कराया था ताकि उन्हें दुनिया की प्रमुख टी20 प्रतियोगिता का अनुभव करने को मिल जाए। रूट को कम प्राइस मिलने की वजह यह भी हो सकती है कि उन्होंने मई 2019 के बाद से कोई टी20 इंटरनेशनल नहीं खेला है जबकि अगस्त 2022 के बाद से फ्रेंचाइजी क्रिकेट भी नहीं खेला है।
IND vs BAN 2nd Test: तीसरे दिन का खेल शुरू, बांग्लादेश को ऑलआउट कर जीत दर्ज करना चाहेगी भारतीय टीम
द हंड्रेड में नहीं कर सके परफॉर्म
अगस्त 2022 में द हंड्रेड टूर्नामेंट में बर्मिंघम फीनिक्स के खिलाफ चौथे नंबर पर उतरे रूट 26 गेंदों में सिर्फ एक चौका और छक्का जमाकर 34 रन ही बना सके थे। जबकि एनएस चार्जेज के खिलाफ वह डक पर आउट हो गए थे। कई मैचों में तो उन्हें प्लेइंग इलेवन तक में शामिल नहीं किया गया। अब फ्रेंचाइजी क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में जो रूट को देखना दिलचस्प होगा। रूट ने यॉर्कशायर के लिए टी20 ब्लास्ट, बिग बैश लीग (बीबीएल) में सिडनी थंडर और मेन्स हंड्रेड में ट्रेंट रॉकेट्स के लिए फ्रेंचाइजी टी20 क्रिकेट खेला है। हालांकि वह इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT) के उद्घाटन संस्करण में दुबई कैपिटल्स के लिए खेलने के लिए तैयार हैं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By