IPL 2024 Most Salaries: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण से पहले उसका ऑक्शन भी पूरा हो चुका है। इस नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के दो टॉप क्रिकेटर्स पर जमकर पैसा बरसा है। इसके बाद अब आगामी सीजन के टॉप 5 ऐसे खिलाड़ियों की बात होने लगी है जिनकी सैलरी सबसे ज्यादा होने वाली है। इस लिस्ट में वो खिलाड़ी भी होंगे जो टीमों के साथ पहले से ही रिटेन थे और उनका नाम ऑक्शन में नहीं आया था। इसके अलावा इसमें टीमों के कप्तान भी शामिल हैं जो लगातार अपनी फ्रेंचाइजीज के साथ जुड़े हैं।
लिस्ट में सिर्फ एक भारतीय
खास बात यह है कि लीग भारत की है लेकिन टॉप में सिर्फ एक भारतीय शामिल है। इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी मौजूद है। जबकि टीम इंडिया के दिग्गज रोहित शर्मा हो या विराट कोहली सभी इसमें काफी पीछे हैं। वहीं ऑलटाइम ग्रेट एमएस धोनी का तो नाम इस लिस्ट के टॉप 10 में भी नहीं हैं और हार्दिक पांड्या भी टॉप से बाहर हैं। अब आगे देखिए पूरी लिस्ट और जानिए कि टॉप 5 की लिस्ट में कौन-कौन शामिल है।
किसकी सबसे ज्यादा सैलरी?
मिचेल स्टार्क- 24.75 करोड़ (कोलकाता नाइट राइडर्स ने ऑक्शन में खरीदा)
पैट कमिंस- 20.50 करोड़ (सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑक्शन में खरीदा)
सैम करन- 18.5 करोड़ (पंजाब किंग्स ने किया रिटेन)
कैमरून ग्रीन- 17.5 करोड़ (आरसीबी ने मुंबई के साथ किया ट्रेड)
केएल राहुल- 17 करोड़ (लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान की कॉन्ट्रैक्ट सैलरी)