Indian Premier League 2024: वर्ल्ड कप 2023 का खुमार भारतीय फैंस के सिर से अभी उतरा भी नहीं था कि आईपीएल 2024 की तैयारी ने रोमांच का तापमान बढ़ाना शुरू कर दिया है। आगामी 19 दिसंबर को देश की प्रतिष्ठित लीग के लिए दुबई में मिनी नीलामी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। आईपीएल 2024 के लिए जम्मू-कश्मीर के कुल 10 क्रिकेटरों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। मुख्य टीमें इन सभी खिलाड़ियों में खास रुचि दिखा रही हैं।
21 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज मुजतबा यूसुफ कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नेट बॉलर रह चुके हैं। इस बार पूरी संभावना है कि उन्हें किसी एक टीम में स्थायी जगह मिल सकती है। घरेलू क्रिकेट में उन्होंने कुल 21 मुकाबले खेले हैं। इस बीच उन्हें 20 सफलता हाथ लगी है।
अनुभवी परवेज रसूल एक बार फिर ताल ठोकने के लिए तैयार हैं। 34 वर्षीय खिलाड़ी 50 लाख रुपये की बेस प्राइस के साथ नीलामी में उतर रहा है। रसूल के पास आईपीएल में शिरकत करने का अनुभव है।
आबिद मुश्ताक, औकिब नबी और नासिर लोन जैसे खिलाड़ियों को कई टीमों ने ट्रायल के लिए बुलाया है। मौजूदा समय में घाटी के दो क्रिकेटर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा हैं। इसमें अब्दुल समद और उमरान मलिक का नाम शामिल है। फ्रेंचाइजी ने इन दोनों खिलाड़ियों को क्रमशः 4-4 करोड़ रुपये में बरकरार रखा है।