TrendingsirIndigovande mataram

---विज्ञापन---

IPL 2024 Auction: जम्मू-कश्मीर के 10 क्रिकेटर हुए शॉर्टलिस्ट, 21 वर्षीय तेज गेंदबाज के लिए जी जान लगा देंगी सभी टीमें

आईपीएल 2024 की नीलामी के लिए कुल 590 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इसमें से 10 खिलाड़ी जम्मू-कश्मीर से हैं।

Image Credit: Social Media
Indian Premier League 2024: वर्ल्ड कप 2023 का खुमार भारतीय फैंस के सिर से अभी उतरा भी नहीं था कि आईपीएल 2024 की तैयारी ने रोमांच का तापमान बढ़ाना शुरू कर दिया है। आगामी 19 दिसंबर को देश की प्रतिष्ठित लीग के लिए दुबई में मिनी नीलामी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। आईपीएल 2024 के लिए जम्मू-कश्मीर के कुल 10 क्रिकेटरों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। मुख्य टीमें इन सभी खिलाड़ियों में खास रुचि दिखा रही हैं।

मिनी नीलामी के लिए 590 खिलाड़ी हुए हैं शॉर्टलिस्ट:

आईपीएल 2024 की नीलामी के लिए कुल 590 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। मिनी नीलामी में जम्मू-कश्मीर से आने वाले खिलाड़ियों का नाम मुजतबा यूसुफ, रसिख सलाम, परवेज रसूल, कामरान इकबाल, फाजिल राशिद, हेनान मलिक, आबिद मुश्ताक, नासिर लोन, औकिब नबी और विवरांत शर्मा है। यह भी पढ़ें- IND Vs AUS: भारत के पास इतिहास रचने का मौका, टी20 में किन टीमों को मिली है सर्वाधिक जीत? यहां है जवाब 

मुजतबा केकेआर और आरसीबी के रह चुके हैं नेट बॉलर:

21 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज मुजतबा यूसुफ कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नेट बॉलर रह चुके हैं। इस बार पूरी संभावना है कि उन्हें किसी एक टीम में स्थायी जगह मिल सकती है। घरेलू क्रिकेट में उन्होंने कुल 21 मुकाबले खेले हैं। इस बीच उन्हें 20 सफलता हाथ लगी है। अनुभवी परवेज रसूल एक बार फिर ताल ठोकने के लिए तैयार हैं। 34 वर्षीय खिलाड़ी 50 लाख रुपये की बेस प्राइस के साथ नीलामी में उतर रहा है। रसूल के पास आईपीएल में शिरकत करने का अनुभव है। आबिद मुश्ताक, औकिब नबी और नासिर लोन जैसे खिलाड़ियों को कई टीमों ने ट्रायल के लिए बुलाया है। मौजूदा समय में घाटी के दो क्रिकेटर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा हैं। इसमें अब्दुल समद और उमरान मलिक का नाम शामिल है। फ्रेंचाइजी ने इन दोनों खिलाड़ियों को क्रमशः 4-4 करोड़ रुपये में बरकरार रखा है।


Topics:

---विज्ञापन---