IPL 2023: आईपीएल के 16वें एडिशन का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है। यह लीग 2008 में शुरू हुआ था। 15 साल बीतने के बाद भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम एक भी बार टाइटल को नहीं जीत पाई है, जबकि इस टीम में एक से बढ़कर एक धाकड़ खिलाड़ी रहे। इसके बाद भी RCB क्यों खिताब नहीं उठा पाई? इसे लेकर टीम के स्टार खिलाड़ी रहे क्रिस गेल ने अपनी राय दी है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर द्वारा अभी तक आईपीएल (IPL) की एक भी ट्रॉफी नहीं जीत पाने को लेकर क्रिस गेल ने कहा कि 'RCB में केवल तीन ही खिलाड़ियों पर सबका मेन फोकस रहता था और बाकी खिलाड़ी खुद को अलग-थलग महसूस करते थे और फ्रेंचाइजी के साथ वो जुड़ाव महसूस ही नहीं कर पाते थे, इसी वजह से टीम एकजुट होकर नहीं खेल पाती थी और टाइटल नहीं जीत पाए।
जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान क्रिस गेल ने कहा कि 'कई बार जब आप फ्रेंचाइजी के मेन प्लेयर होते हैं तो फिर मैं हमेशा अपने जोन में ही रहता था। आरसीबी के नजरिए से अगर देखें तो जहां तक मुझे लगता है कई सारे खिलाडी खुद को अलग-थलग महसूस करते थे। कई सारे प्लेयर्स को लगता था कि वो फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं ही नहीं।
3 प्लेयर को RCB में मिलता रहा अटेंशन- गेल
क्रिस गेल ने आगे कहा कि 'ऐसा लग रहा था कि केवल तीन ही खिलाड़ियों मुझे, विराट और एबी डीविलियर्स को ही सारा अंटेशन मिल रहा है। इसी वजह से बाकी खिलाड़ी खुद को टीम से जुड़ा हुआ महसूस नहीं करते थे। जब ये चीज टीम के अंदर होती है तो फिर टाइटल जीतना मुश्किल हो जाता है।'
आपको बता दें कि क्रिस गेल कई सालों तक वो RCB के लिए खेले हैं। उन्होंने कई मैच जिताऊ पारियां भी खेलीं और काफी रन बनाए। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम पिछले 15 साल में तीन बार फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन ट्रॉफी नहीं उठा पाई। इसके बाव भी आरसीबी का फैन बेस काफी तगड़ा रहा है।