IPL 2023: भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली क्रिकेट के अलावा अपने लुक्स को लेकर भी हमेशा चर्चाओं में रहते हैं। कोहली लगातार इसमें कुछ नया करते रहते हैं और फैंस का दिल खुश कर देते हैं। इसी कड़ी में इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के शुरू होने से पहले उन्होंने एक नया टैटू बनवाया है जिसका फोटो हर तरफ वायरल हो रहा है।
रॉयल चैलेंजर्स की टीम आईपीएल के 16वें सीजन के आगाज से पहले 26 मार्च को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक स्पेशल इवेंट का आयोजन करने जा रही है। इस इवेंट में बैंगलोर अपनी नई जर्सी को लांच करेगी। इसके अलावा इस इवेंट में कुछ पूर्व खिलाड़ी जैसे साउथ अफ्रीका के दिग्गज एबी डीविलियर्स और वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल को आरसीबी हॉल ऑफ द फेम के खिताब से सम्मानित किया जाएगा।