IPL 2023 SRH vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में हर रोज कई रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन लखनऊ के इकाना स्टेडियम में किया जाएगा। मैच की शुरुआत शाम को 7:30 बजे होगी और टॉस 7 बजे होगा।
वापसी करने उतरेगी लखनऊ की टीम
लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस सीजन में अब तक दो मैच खेले हैं। पहले मैच में उसने दिल्ली कैपिटल्स को बुरी तरह से मात दी थी वहीं दूसरे मैच में टीम को चेन्नई के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में हैदराबाद के खिलाफ मैच में लखनऊ की टीम वापसी करना चाहेगी और जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी।
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के हाथों 50 रनों की हार का सामना करना पड़ा था। इसके चलते वे फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में लास्ट पर हैं। ऐसे में इस मैच में टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली जीत दर्ज करना चाहेगी।
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच का सीधा प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर फ्री में होगी।