IPL 2023: ‘मैं झुकेगा नहीं साला’ आईपीएल से पहले जडेजा बने ‘पुष्पा’, चेपॉक में किया सिग्नेचर पोज, देखें Video

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की शुरुआत से पहले रवींद्र जडेजा ने प्रेक्टिस सेशन के दौरान पुष्पा फिल्म का शानदार पोज किया है।

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च 2023 से की जाने वाली है। इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में चार बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने सोमवार को चेपॉक स्टेडियम में फैंस के बीच प्रेक्टिस सेशन का आयोजन किया। जिसमें टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का एक नया रुप नजर आया।

जडेजा ने फैंस को किया खुश

साउथ स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा को एक साल से भी ज्यादा हो गया है लेकिन अभी भी इसका क्रेज कम नहीं हुआ है। इसके सिग्नेचर पोज पर पहले ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने एक वीडियो बनाया था वहीं अब भारत के धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी इसे चेन्नई सुपर किंग्स की प्रेक्टिस के दौरान किया है।

चेन्नई सुपर किंग्स ने शेयर किया वीडियो

दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में जडेजा अपनी प्रैक्टिस के बाद ड्रेसिंग रूम में लौटते हुए नजर आते हैं। वहीं जडेजा को देख मैदान पर मौजूद फैंस जमकर शोर मचाते हैं। इसपर जडेजा फैंस की ओर देखते हुए साउथ की चर्चित फिल्म पुष्पा का सिग्नेचर पोज देते हुए नजर आते हैं। जडेजा के इस खास अंदाज को देखकर फैंस और जमकर शोर मचाते हैं। सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

आईपीएल में चेन्नई को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में चेन्नई ने निराशानजक प्रदर्शन किया था और टीम 10वें स्थान पर रही थी। इसके बाद इस साल ऑक्शन में टीम ने बेन स्टोक्स जैसे शानदार ऑलराउंडर को अपनी टीम में शामिल किया है जो कि अगले साल टीम के कप्तान भी बन सकते हैं। ऐसे में इस साल चेन्नई को उनसे खास प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

 

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version