IPL 2023: सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की कप्तानी करने और टीम को ट्रॉफी जिताने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। धवन ने कहा कि एक कप्तान के तौर पर उनका ये काम रहेगा कि वो टीम का माहौल काफी शानदार बनाकर रखें और एक अच्छा बॉन्ड साथी खिलाड़ियों के साथ शेयर करें।
शिखर धवन ने स्वीकार किया है कि हमारी टीम ने अभी तक आईपीएल का एक भी टाइटल नहीं जीता है, लेकिन इस बार हमारे पास बेहतरीन मौका है। उसके लिए जो माहौल बनाना है और जो तैयारी करनी है वो मैं सपोर्ट स्टाफ के साथ मिलकर करुंगा। मैं चाहता हूं कि टीम ज्यादा से ज्यादा इंज्वॉय करे।"
आईपीएल इतिहास में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन
आपको बता दें कि आईपीएल के इतिहास में पंजाब किंग्स एक भी बार ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। पिछले चार सीजन से पंजाब किंग्स छठे स्थान पर रही है। यह टीम सिर्फ 2 बार ही अंतिम चार में पहुंची है। पंजाबब को आईपीएल के पहले सीजन में सेमीफाइनल से बाहर होना पड़ा था, जबकि यह टीम आईपीएल 2014 में टीम उप विजेता रही थी।
1 अप्रैल, पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, मोहाली
5 अप्रैल, राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स, गुवाहाटी
9 अप्रैल, सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स, हैदराबाद
और पढ़िए -खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें