IPL 2023: आईपीएल से पहले KKR को लगा बड़ा झटका, प्रेक्टिस के दौरान चोटिल हुआ ये दिग्गज खिलाड़ी

IPL 2023: आईपीएल 2023 से पहले केकेआर को एक और झटका लगा है। दरअसल टीम के स्टार बल्लेबाज नीतिश राणा चोटिल हो गए हैं।

IPL 2023: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रीमियर लीग आईपीएल 2023 के शुरू होने में 9 दिन से भी कम का समय बचा है। इसके लिए सभी टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है। इस सीजन की शुरुआत से पहले ही 2 बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है।

आईपीएल की धाकड़ टीम केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर पहले ही चोट के चलते टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो गए हैं। वहीं अब टीम के अनुभवी बल्लेबाज नीतीश राणा भी चोटिल हो गए हैं। वह अभ्यास सत्र के दौरान चोट के शिकार हो गए हालांकि अभी तक उनकी चोट कितनी गहरी है इसका पता नहीं चल पाया है।

और पढ़िए – और पढ़िए – WPL 2023: एलिमिनेटर में इस गेंदबाज ने रचा इतिहास, मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्स को रौंद फाइनल में बनाई जगह

नितीश राणा को ऐसे लगी चोट

गौरतलब है कि नितीश राणा ने दो अलग-अलग नेट्स में बल्लेबाजी का अभ्यास किया। इस दौरान उन्होंने केकेआर के स्पिनर्स और नेट गेंदबाजों का सामना किया और इसके बाद थ्रोडाउन का सामना करने लगे। इसी दौरान एक गेंद उनके एंकल पर जाकर लग गई। इसके बाद वो तुरंत मैदान में चले गए और सपोर्ट स्टाफ ने आकर उन्हें घेर लिया।

- विज्ञापन -

नितीश राणा की चोट कितनी गहरी है इसका अंदाजा अभी नहीं हुआ है लेकिन टीम मेनेजमैंट यही चाहेगा कि ये ज्यादा देर तक नहीं टिके। वे इस चोट लगने के बाद प्रेक्टिस सेशन में दोबारा नहीं लौटे।

और पढ़िए – IPL 2023: ये 3 खिलाड़ी दिल्ली कैपिटल्स की नैया लगाएंगे पार, Shane Watson ने बताए नाम

IPL 2023 के लिए केकेआर का स्कवॉड

श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, टिम साउदी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकुल रॉय, रिंकू सिंह, एन जगदीशन, वैभव अरोड़ा, सुयश शर्मा, डेविड विसे, कुलवंत खेजरोलिया, लिटन दास, मनदीप सिंह और शाकिब अल हसन।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version