IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का आयोजन 31 मार्च से होना है। पिछले बार फाइनल में जाकर हारने वाले राजस्थान रॉयल्स इस बार पूरे दमखम के साथ मैदान में वापसी करेगी। एक से बढ़कर एक दिग्दजों से सजी ये टीम विजेता बनने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। संजू सैमसन की कप्तानी वाली इस टीम में एक ऐसा खिलाड़ी है, जो अकेले के दम पर मैच पलट सकता है। अगर इस खिलाड़ी का बल्ला चला तो टीम खिताब भी जिता सकता है।
राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के इस दिग्गज का नाम जोस बटलर है। सलामी बल्लेबाज जोस बटलर मैच विनर खिलाड़ी हैं। आईपीएल 2022 में इस बैटर ने धुआंधार बैटिंग करते हुए अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की थी। यह पिछले सीजन टीम और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे।17 मैचों में 863 रनों के साथ बटलर को ऑरेंज कैप मिली थी।
और पढ़िए -IPL 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए बुरी खबर, मैच विनर गेंदबाज का खेलना संदिग्ध
जोस बटलर की ताकत क्या है?
जोट बटलर के पास लंबी पारी खेलने की क्षमता है। वह पहली ही गेंद से तूफानी पारी खेल सकते हैं। अगर उन्हें दूसरे छोर से किसी बल्लेबाज का साथ मिला तो बटलर गेंदबाजों के लिए काल साबित होते हैं। लंबे-लंबे छक्के लगाना उनके लिए आसान काम है। इंग्लैंड के बल्लेबाज अगर फॉर्म में रहा तो किसी भी गेंदबाजी युनिट की धज्जियां उड़ा सकता है। ने पिछले 3 टी20 मैचों में 67, 4, 40 रन बनाए हैं। वह इस वक्त जबदस्त फॉर्म में हैं।
जोस बटलर ने 2022 में मचाई थी तबाही
जोस बटलर ने साल 2022 के आईपीएल में बल्ले से तबाही मचाई थी। उन्होंने 17 मैचों में 863 रन ठोक दिए थे। बटलर के बल्ले से पिछले सीजन 4 शतक और 4 फिफ्टी निकली थीं। उन्होंने टूर्नामेंट में 45 छक्के और 83 चौके लगाए थे। उनका बल्लेबाजी का स्ट्राइक रेट 149 का रहा था, जो टी20 में बढ़िया माना जाता है।