नई दिल्ली: शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और सन राइजर्स हैदराबाद के बीच लखनऊ में खेले गए मुकाबले में SRH को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में बल्लेबाज पिच को लेकर काफी संघर्ष करते नजर आए। SRH के कप्तान एडेन मार्करम ने इसके बावजूद पहले बल्लेबाजी चुनी, हालांकि उनका ये फैसला गलत साबित हुआ और पूरी टीम 20 ओवर में महज 121 रन ही बना सकी। जवाब में LSG ने ये लक्ष्य 16 ओवर में ही हासिल कर लिया।
एलएसजी कप्तान केएल राहुल से मैच के बाद पिच को लेकर सवाल पूछा गया। उन्होंने कहा- कल हमें इस बात का एहसास हो गया था कि पिच कैसा व्यवहार करेगी। हम यहां कुछ हफ्ते रहे हैं। पता था कि हम क्या कर रहे हैं। यहां तक कि जब जयदेव ने कुछ कटर्स फेंके तो इसकी पकड़ से अंदाजा लग गया। मुझे क्रुणाल पांड्या के बारे में पता था, वह पावरप्ले में बेहतर हैं।
केएल राहुल ने आगे कहा- जब मैंने दोनों पिचों को देखा तो पहली बात दिमाग में आई कि हमें यहां अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। हमने बल्लेबाजी इकाई के रूप में अच्छा परफॉर्म किया है। प्रत्येक व्यक्ति बहुत अलग तरीके से खेलता है। एक दूसरे की मदद करने के लिए बल्लेबाजी ग्रुप के साथ कुछ चैट हुई है। यह देखकर अच्छा लगा कि खिलाड़ी वहां जा रहे हैं और अभ्यास कर रहे हैं।