TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

IPL 2023: गुजरात टाइटंस को लगा बड़ा झटका, Kane Williamson पूरे सीजन के लिए हुए बाहर

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर पहले मैच में जीत दर्ज करने वाली गुजरात टाइटंस की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज केन विलियमसन चोट के चलते आईपीएल के इस सीजन से बाहर हो गए हैं। उनके बाहर होने की […]

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर पहले मैच में जीत दर्ज करने वाली गुजरात टाइटंस की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज केन विलियमसन चोट के चलते आईपीएल के इस सीजन से बाहर हो गए हैं। उनके बाहर होने की पुष्टि गुजरात जायंट्स ने आधिकारिक ट्वीट के माध्यम से कर दी है।

गुजराज टाइटंस ने बयान में कही ये बात

केन विलियमसम की चोट को लेकर गुजरात टाइटंस के ‘डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट’ विक्रम सोलंकी ने एक बयान में कहा है, ‘टूर्नामेंट की शुरुआत में ही चोट के कारण केन विलियमसन को खोना दुखद है। हम उनके जल्द रिकवर होने की कामना करते हैं. उम्मीद है वह बहुत जल्द ही फिर से मैदान में दिखेंगे।’

---विज्ञापन---

और पढ़िए – IPL 2023, RCB vs MI Match 5: कोहली-डु प्लेसिस की ‘विराट’ पारी, बेंगलुरु ने पांच बार की चैंपियन मुंबई को 8 विकेट से हराया

---विज्ञापन---

और पढ़िए – IPL 2023: युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास, बन गए ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज

फील्डिंग के दौरान लगी थी चोट

पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के दौरान 13वें ओवर में केन विलियमसन चोटिल हुए। 13वें ओवर में सीएसके के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने हवाई शॉट खेला था, जिस पर विलियमसन ने कैच लेने की कोशिश की। वह बाउंड्री पर हवा में छलांग लगाने के बावजूद कैच नहीं ले पाए। हालांकि उन्होंने अपनी टीम के लिए 2 रन बचाए लेकिन इसके बाद वे मैदान पर वापस नहीं आ पाए। उन्होंने मैच में बल्लेबाजी भी नहीं की।

गुजरात जायंट्स स्कवॉड

हार्दिक पांड्या (कप्तान),ओडिन स्मिथ, शिवम मवी, शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, जयंत यादव, दर्शन नालकंडे, श्रीकर भारत, उर्विल पटेल, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल, आर साई किशोर और नूर अहमद।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

(https://daveseminara.com/)


Topics:

---विज्ञापन---