नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स को अपने आठवें मैच में छठी हार का सामना करना पड़ा। लगातार दो जीत के बाद एक बार फिर दिल्ली की टीम फिसड्डी साबित हुई। शनिवार को सन राइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उसे करारी शिकस्त मिली। हालांकि इस मैच में DC के एक फैसले ने सबका ध्यान खींच लिया। इसके बाद लगातार सवाल उठने लगे।
अक्षर पटेल को सातवें नंबर पर भेजा
दरअसल, कैपिटल्स ने अक्षर पटेल को सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने भेजा। हालांकि तब तक काफी देर हो चुकी थी। उन्हें कम ही गेंदें खेलने को मिलीं। वॉर्नर का ये फैसला देखकर कमेंट्री बॉक्स में बैठे आकाश चोपड़ा भी हैरान रह गए। उन्होंने कहा- मुझे समझ नहीं आ रहा कि अच्छी बल्लेबाजी कर रहे अक्षर को पहले क्यों नहीं भेजा गया। यदि वे थोड़े पहले आते तो दिल्ली दुरुस्त होती।
और पढ़िए – IPL 2023: इस सीजन का सबसे लंबा छक्का किसने लगाया? देखें टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट
The Delhi Capitals came close to the target but it's @SunRisers who emerge victorious in Delhi 👏🏻👏🏻#SRH register a 9-run victory over #DC 👌🏻👌🏻
Scorecard ▶️ https://t.co/iOYYyw2zca #TATAIPL | #DCvSRH pic.twitter.com/S5METD41pF
— IndianPremierLeague (@IPL) April 29, 2023
अक्षर ने खूब जोर लगाया, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए
अक्षर ने 14 गेंदों में 1 चौका-2 छक्के ठोक 207 की स्ट़्राइक रेट से नाबाद 29 रन बनाए। उन्हें मयंक मारकंडे के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने भेजा गया। तब तक लक्ष्य काफी बड़ा हो चुका था और टीम को 26 गेंदों में 58 रन की जरूरत थी। अक्षर ने खूब जोर लगाया, लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला पाए। कैपिटल्स के लिए मिचेल मार्श ने 63 और फिल साल्ट ने 59 रन की पारी खेली। जबकि कप्तान डेविड वॉर्नर डक, मनीष पांडे 1, प्रियम गर्ग 12 और सरफराज खान 9 रन बनाकर आउट हुए।
और पढ़िए – IPL 2023, CSK vs PBKS Live: सिकंदर रजा ने चेन्नई के जबड़े से छीनी जीत, रोमांचक मुकाबले में पंजाब ने 4 विकेट से दी…
शानदार फॉर्म में हैं अक्षर
अक्षर को सही जगह पर न भेजने का सवाल इसलिए भी लाजिमी है क्योंकि वे शानदार फॉर्म में रहते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं। पिछले 8 मैचों में वह 211 रन ठोक चुके हैं, जिसमें एक अर्धशतक और दो नाबाद पारियां शामिल हैं। कैपिटल्स के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। बहरहाल, इस मैच में हार के बाद डीसी पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे बनी हुई है। उसके पास अब 6 मैच बाकी हैं, जिसमें उसे हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By