IPL 2023, CSK vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के तहत शुक्रवार को 29वां मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदाराबाद को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। सीएसके ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 134 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ओपनर डेवॉन कॉनवे ने 57 गेंदों में 12 चौके-1 छक्का ठोक नाबाद 77 रन जड़े तो वहीं रुतुराज गायकवाड़ ने 35 रन बनाए। हालांकि बीच में तीन विकेट आउट हुए लेकिन CSK ने ये मैच 8 गेंद शेष रहते 7 विकेट से जीत लिया।
हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। वहीं सीएसके के लिए रवींद्र जडेजा ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट निकाले।
MSD Brilliance x 2⃣
---विज्ञापन---There's no room for errors with @msdhoni behind the stumps 😎
WATCH🎥 #TATAIPL | #CSKvSRH https://t.co/Vkg11nBnJE pic.twitter.com/KakZuuKoBR
— IndianPremierLeague (@IPL) April 21, 2023
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11
हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, आदिल राशिद/अकील होसेन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, मयंक मारकंडे
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग 11
डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, मोइन अली/बेन स्टोक्स, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (C&WK), तुषार देशपांडे, महेश थीक्षणा, मथीशा पथिराना, आकाश सिंह