IPL 2023: मुंबई इंडियंस ने एलीमिनेटर मैच में लखनऊ को हराकर क्वालिफायर-2 में जोरदार एंट्री कर ली है। मुंबई की इस जीत के हीरो रहे आकाश मधवाल अब लोगों की जुबान पर है। क्योंकि उन्होंने 3.3 ओवर में 5 रन देकर 5 विकेट निकाले। जिससे लखनऊ को करारी हार का सामना करना पड़ा। इस बॉलिंग स्पेल के साथ आकाश आईपीएल इतिहास के बेस्ट बॉलिंग स्पेल डालने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
IPL के बेस्ट बॉलिंग स्पेल
अल्जारी जोसेफ
आईपीएल के इतिहास में बेस्ट बॉलिंग स्पेल में सबसे पहला नाम वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ का है। उन्होंने 2019 में मुंबई इंडियंस के लिए अपना डेब्यू किया था। इसी सीजन में उन्होंने बेस्ट बॉलिंग की थी। जोसेफ ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 3.4 ओवर में 12 रन देकर 6 विकेट लिए थे। इस दौरान उनकी इकोनॉमी 3.27 की रही थी। जो आईपीएल का अब तक सबसे बेस्ट बॉलिंग स्पेल है।
और पढ़िए - IPL 2023: जो बड़े-बड़े दिग्गज नहीं कर पाए आकाश मधवाल ने कर दिखाया, तोड़ा 13 साल पुराना रिकॉर्ड
सोहेल तनवीर
आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी। तब पाकिस्तान के तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर ने आईपीएल में सबसे बेस्ट बॉलिंग स्पेल डालने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। जो बाद में अल्जारी जोसेफ के नाम हुआ सोहेल तनवीर ने राजस्थान रॉयल्स की तरफ से चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 4 ओवर में 14 रन देकर 6 विकेट लिए थे। जो 2016 तक आईपीएल का बेस्ट बॉलिंग स्पेल था।
एडम जंपा
ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जंपा भी आईपीएल के बेस्ट बॉलिंग स्पेल डालने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हैं। एडम जंपा ने 2016 में ही राइजिंग पुणे सुपरजॉंट्स की तरफ से खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट लिए थे।
वहीं अब इस सूची में आकाश मधवाल का नाम भी शामिल हो गया है। आकाश मधवाल आईपीएल इतिहास में बेस्ट बॉलिंग करने वाले गेंदबाजों की सूची में पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने लखनऊ के खिलाफ 3.3 ओवर में 5 रन देकर पांच विकेट लिए।
आकाश ने की कमाल की गेंदबाजी
मुंबई इंडियंस के आकाश मधवाल ने इस सीजन में कमाल की गेंदबाजी की है। वह मुंबई इंडियंस के लिए ऐसे छठे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने पांच विकेट लेने का कारनामा किया है। वहीं आईपीएल इतिहास के बेस्ट बॉलिंग स्पेल में अब वह अनिल कुंबले जैसे दिग्गज गेंदबाजों की सूची में आ गए हैं।
और पढ़िए -खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें