नई दिल्ली: आईपीएल 2023 के तहत मंगलवार को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में MI ने 14 रनों से शानदार जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 192 रन जड़े। जवाब में SRH की पूरी टीम 19.5 ओवर में 178 रन पर ढेर हो गई।
आखिरी ओवर में अर्जुन तेंदुलकर ने सधी हुई गेंदबाजी कर 20 रन बचाए। उन्होंने इस ओवर में महज 5 रन दिए। साथ ही भुवनेश्वर कुमार को आउट कर आईपीएल में अपना पहला विकेट चटकाया। वहीं अब्दुल समद भी इसी ओवर में रन आउट हुए। इस तरह अर्जुन ने एमआई को शानदार जीत दिला दी। जीत के बाद अर्जुन गदगद दिखाई दिए।
हमारी योजना सिर्फ वाइड लेंथ पर गेंदबाजी करने की थी
उन्होंने मैच के बाद कहा- जाहिर तौर पर अपना पहला आईपीएल विकेट हासिल करना शानदार रहा। मुझे सिर्फ इस बात पर ध्यान देना था कि मेरे क्या हाथ में है। मुझे उस प्लान को अप्लाई करना था। हमारी योजना सिर्फ वाइड गेंदबाजी करने और बाउंड्री वाली गेंद डालने की थी, जिससे बल्लेबाज इसे लंबी तरफ मार सकें।
अर्जुन ने आगे कहा- मुझे गेंदबाजी करना पसंद है। कप्तान के कहने पर मैं गेंदबाजी करके खुश होता हूं और टीम की योजना पर कायम रहता हूं। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता हूं। मैं और पापा क्रिकेट के बारे में बात करते हैं। हम खेल से पहले रणनीति पर चर्चा करते हैं। वह मुझसे खेल का अभ्यास करने की बात कहते हैं। आज मैंने सिर्फ अपनी रिलीज पर ध्यान दिया, अच्छी लेंथ और लाइन में अच्छी गेंदबाजी की। यदि बॉल स्विंग होती है तो यह एक बोनस है, यदि यह नहीं तो कोई बात नहीं।