India Women vs England Women: भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के बीच एकमात्र टेस्ट मैच खेला जा रहा है। यह मैच मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। टेस्ट मैच के पहले ही दिन भारतीय टीम ने कुछ ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो किसी ने सोचा तक नहीं होगा। भारतीय टीम ने मैच के पहले दिन सिर्फ 7 विकेट खोकर 410 रन बना लिया है। टीम इंडिया ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है। भारत के 4 बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेली है।
ये भी पढ़ें:- INDW vs ENGW: हरमनप्रीत कौर का फिर से दोहराई पुरानी गलती, रन आउट से पुराना नाता
6 खिलाड़ियों ने किया 30 प्लस स्कोर
भारतीय टीम इस मुकाबले में काफी मजबूत दिख रही है। पहली पारी में भारत का स्कोर 500 के पार जाना लगभग तय माना जा रहा है। आपको जानकर हैरानी होगी, लेकिन इस पारी में सबसे बड़ी बात यह है कि 7 विकेट खोकर न सिर्फ 410 रन बनाया गया है, बल्कि एक भी बल्लेबाज ने शतकीय पारी नहीं खेली है। खिलाड़ियों का अधिकतम व्यक्तिगत निजी स्कोर 69 रन ही रहा है, फिर भी भारत ने 7 विकेट पर 410 रन बना दिया है। इस मैच में पूरी टीम का योगदान है, अभी तक भारत के कुल 4 खिलाड़ियों ने अर्धशतकीय पारी खेली और 6 खिलाड़ियों ने 30 प्लस का स्कोर किया है। इस कारण से भारत यह कारनामा कर पाया। भारत ने इस पारी के साथ ही कई रिकॉर्ड्स भी बना दिया है।
शुभा सतीश ने 76 गेंदों में 69 गेंदों की पारी खेली। जेमिमा रोड्रिग्स ने 68 गेंदों में 99 गेदों की पारी खेली। जेमिमा रोड्रिग्स ने 81 गेंदों में 49 रन बनाए और रन आउट हो गईं। यास्तिका भाटिया ने भी 88 गेंदों में 66 रन बनाए हैं। इसके अलावा दीप्ति शर्मा ने 95 गेंदों में 60 रन बनाए। इन पारियों की बदौलत टीम का स्कोर 410 पहुंच सका है।
ये भी पढ़ें:- IND Vs SA 3rd T20 Live Updates: भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला, यहां पढ़ें पल-पल की अपडेट्स
बना दिया सबसे खास रिकॉर्ड
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इस पारी के साथ ही टेस्ट मैच के एक दिन में दूसरा सर्वाधिक स्कोर बना दिया है। भारतीय टीम से आगे इंग्लैंड की वह पारी है, जो आज से 88 साल पहले खेली गई थी। इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने टेस्ट मैच के एक दिन में साल 1935 में न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ 4 विकेट खोकर 431 रन बना दिया था। इंग्लैंड की 88 साल पुराने रिकॉर्ड के बाद अब भारतीय टीम दूसरे नंबर पर आ गई है। इस पारी में भारतीय बल्लेबाजों का पूरी तरह से कब्जा दिखा है।