India vs South Africa: भारतीय क्रिकेट कंट्रेल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 30 नवंबर को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया। तीनो फॉर्मेट के लिए बीसीसीआई ने टीम का स्क्वॉड चुना। वहीं अब तीनों फॉर्मेट की कप्तानी अलग-अलग खिलाड़ी के हाथों में सौंपी गई है। वहीं इस सीरीज में कुछ खिलाड़ियों की लंबे समय के बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है। उनमे से एक ही स्टार स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल।
चहल की लंबे समय के बाद टीम में वापसी हुई है उनको न तो एशिया कप 2023 में टीम शामिल किया गया था और न ही वनडे विश्व कप 2023 में चहल टीम इंडिया का हिस्सा था। जहां टीम में जगह मिलने के बाद चहल खुश दिखाई दिए तो वहीं भारतीय टीम के पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह को टीम में चहल की वापसी रास नहीं आई।
ये भी पढ़ें:- ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही पाकिस्तान टीम की बेइज्जती! नहीं हुआ स्वागत..खुद लोड किया अपना सामान
हरभजन सिंह का बड़ा बयान
वनडे टीम में युजवेंद्र चहल की टीम में वापसी को लेकर हरभजन सिंह ने चयनकर्ताओं पर सावल उठाए है। हरभजन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कहा "टी20 सीरीज में युजवेंद्र चहल नहीं है। आपने उसे वनडे में रखा लेकिन टी20 में नहीं। उन्होंने उसे सिर्फ चूसने के लिए लॉलीपॉप दिया। हम उस प्रारूप में नहीं लेंगे जहां आप अच्छा करते हैं, लेकिन अन्य प्रारूपों में लेंगे। यह मेरी समझ से परे है।
घरेलू क्रिकेट में चहल ने किया शानदार प्रदर्शन
टीम इंडिया में युजवेंद्र चहल को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा था। जिसके बाद चहल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी खेली, जहां उन्होंने हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए 10 मैचों में 19 विकेट लिए। जिसमें उन्होंने उत्तराखंड के खिलाफ 26 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए थे।
आगे हरभजन ने चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और उमेश यादव को लेकर कहा, "इन तीनों को टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया। पुजारा, रहाणे और उमेश सभी जून में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का हिस्सा थे। वास्तव में, रहाणे को वापसी के लिए उप-कप्तान नियुक्त किया गया था, जिसके बारे में लंबे समय तक चर्चा हुई थी। जबकि पुजारा को काउंटी में ससेक्स के लिए उनके प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया था। लेकिन अब लगता है इन तीनों खिलाड़ियों के लिए भारतीय टीम के दरवाजे बंद हो गए है। बोर्ड को उनसे बात करनी चाहिए थी। उन्हें बताया जाना चाहिए था कि उन्हें क्यों नहीं चुना गया और उनके लिए संभावित रास्ता क्या है।"