ODI World Cup 2023. इंतजार का पल समाप्त हो गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला मुकाबला शुरू हो गया है। इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया है। भारतीय प्लेइंग इलेवन में बदलाव नजर आ रहा है। पिछले दो मुकाबले से बाहर रहने वाले शुभमन गिल की हाईवोल्टेज मुकाबले में वापसी हुई है। गिल, ईशान किशन को रिप्लेस करते हुए भारतीय प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं।
क्यों कटा ईशान किशन का पत्ता?
अब सवाल आता है कि आखिर क्यों ईशान किशन को पाकिस्तान के खिलाफ हाईवोल्टेज मुकाबले में शामिल नहीं किया गया है? जिसका जवाब है शुभमन पिछले काफी समय से पारी का आगाज करते हुए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। एशिया कप में भी उन्होंने ग्रीन टीम के खिलाफ उम्दा पारी खेली थी। वर्ल्ड कप के शुरूआती दो मुकाबले में बीमार होने की वजह से वह शिरकत नहीं कर पाए थे, लेकिन जब वह फिट हो गए हैं तो उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।
यह भी पढ़ें- IND Vs PAK: विराट कोहली के पास तेंदुलकर के बड़े रिकॉर्ड को ध्वस्त करने का मौका, बनाने होंगे इतने रनगिल-किशन की जग जाहिर है दोस्ती:
ईशान किशन और शुभमन गिल की दोस्ती जग जाहिर है। दोनों खिलाड़ियों को अक्सर साथ देखा जाता है. सोशल मीडिया पर भी यह अपनी साथ तस्वीरें साझा करते रहते हैं। आईपीएल के दौरान तो इनकी मस्ती कुछ अलग ही लेवल पर पहुंच जाती है।
भारत-पाकिस्तान मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज।
पाकिस्तान: अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान (उप-कप्तान), मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ।