TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

IND vs NZ: विराट कोहली ने आते ही मारा करारा SIX, गेंद गोली की रफ्तार से बाउंड्री पार, देखें video

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में भारतीय टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेलकर टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दी है। वहीं रोहित के विकेट के बाद क्रीच पर उतरे विराट कोहली ने भी आते ही कीवी गेंदबाजों पर हमला बोल दिया […]

Virat Kohli hit a big six
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में भारतीय टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेलकर टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दी है। वहीं रोहित के विकेट के बाद क्रीच पर उतरे विराट कोहली ने भी आते ही कीवी गेंदबाजों पर हमला बोल दिया है। कोहली भी तेजी से रन बना रहे हैं। और पढ़िए –IND vs NZ: हार्दिक पांड्या ने उल्टे बल्ले से ठोका कड़क छक्का, हवा में उड़ते रह गए ब्रेसवेल, देखें वीडियो

कोहली ने मारा करारा छक्का

विराट कोहली ने आते ही माइकल ब्रेसवेल की गेंद पर करारा छक्का मारा। कोहली ने दूसरी ही गेंद पर कदमों का इस्तेमाल करते हुए गेंद को बाउंड्री के बाहर भेज दिया, जिसका वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ तेजी से रन बना रहे हैं। इससे पहले वह दोनों ही वनडे में बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे।

रोहित-गिल ने बनाया शतक

कीवी टीम के लिए आज के मैच में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम का फैसला बिल्कुल भी सही नहीं रहा। भारतीय ओपनर शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने आते ही ताबड़तोड़ बैटिंग शुरू कर दी। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेली। रोहित ने 101 रन बनाए तो शुभमन गिल 112 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन दोनों की शानदार शुरुआत के बाद भारतीय टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है। और पढ़िए –IND vs NZ: सूर्या मांगे मोर…रोहित शर्मा की सेंचुरी पर सूर्यकुमार यादव ने दिया ये रिएक्शन, देखें वीडियो भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन (w), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक। न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (w/c), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, जैकब डफी, ब्लेयर टिकनर। और पढ़िए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics: