India vs England Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज को लेकर फैंस में जबरदस्त जुनून देखा जा रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ यह सीरीज 25 जनवरी से शुरू होकर 11 मार्च तक चलने वाली है। ऐसे में फैंस को करीब डेढ़ महीने तक लगातार रोमांच देखने को मिलेगा। इस सीरीज का पहला मुकाबला 25 जनवरी से 29 जनवरी के बीच खेला जाएगा। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में भारत के 4 खिलाड़ी खूब धूम मचा सकते हैं। ये ऐसे खिलाड़ी हो सकते हैं जो इंग्लैंड के खिलाफ जीत में बड़ी जिम्मेदारी निभाएंगे।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: भारत के खिलाफ खेलेंगे 3 ‘भारतीय’ खिलाड़ी, टीम इंडिया के लिए जीत चुके हैं वर्ल्ड कप
रविचंद्रन अश्विन का है शानदार रिकॉर्ड
इन सभी खिलाड़ियों के आंकड़े बताते हैं कि वह इंग्लैंड के खिलाफ खूब धूम मचाने वाले हैं। चलिए हम आपको बताते हैं कौन हैं ये 4 खिलाड़ी। इंग्लैंड के खिलाफ अगर रविचंद्रन अश्विन को खेलने का मौका मिलता है, तो वह अपनी गेंदबाजी से कहर बरपा सकते हैं। बता दें कि राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अश्विन के नाम सबसे अधिक विकेट है। खिलाड़ी ने यहां 4 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से उन्होंने 27 विकेट अपने नाम किया है। इसमें अश्विन का बेस्ट प्रदर्शन 31 रन देकर 6 विकेट लेने का है। दूसरे खिलाड़ी हैं रवींद्र जडेजा। भारत के ऑलराउंडर खिलाड़ी का भी बतौर गेंदबाज इस मैदान पर अनोखा रिकॉर्ड है। उन्होंने इस मैदान पर कुल 3 मैच खेले हैं, जिनमें से 15 विकेट अपने नाम किया है।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: भारत से पार पाना इंग्लैंड के लिए असंभव! हैदराबाद में अनोखा है टीम इंडिया का Record
केएल राहुल से होगी फैंस को उम्मीद
भारत के कप्तान रोहित शर्मा भी इंग्लैंड के खिलाफ कमाल की पारी खेल सकते हैं। हाल ही में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी। इस सीरीज में रोहित का बल्ला शांत रहा था। दोनों ही मुकाबले में रोहित कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इंग्लैंड के खिलाफ रोहित के बल्ले से कमाल की पारी देखने को मिल सकती है। इस लिस्ट में आने वाले चौथे खिलाड़ी केएल राहुल हैं। राहुल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर दिखाया था। राहुल ने पहले मुकाबले में शतकीय पारी भी खेली थी। जहां कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं जड़ सके थे, उस परिस्थिति में राहुल ने शतकीय पारी खेली थी, ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ भी राहुल का बल्ला धूम मचा सकता है।