India vs England 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से टेस्ट सीरीज का आगाज होने वाला है। दोनों ही टीमें इस सीरीज के लिए अपनी कमर कस चुकी है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दृष्टिकोण से यह सीरीज काफी अहम है। सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच सुबह 9:30 बजे से ही शुरू हो जाएगा। ऐसे में फैंस का उत्साह भी सातवें स्थान पर पहुंच चुका है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मैच में कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और मुकाबले को आसानी से अपने नाम कर लिया था। चलिए हम आपको बताते हैं पहले टेस्ट मैच के लिए क्या हो सकती है भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: विराट कोहली के निशाने पर बड़ा रिकॉर्ड, सिर्फ गावस्कर और सचिन कर पाए ऐसा
यशस्वी के लिए हो सकता है आखिरी मौका
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड का ऐलान हो गया है। इन 2 मैचों में भारतीय टीम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखने के बाद बाकी के 3 मैचों के लिए टीम का स्क्वाड का ऐलान होगा। भारत के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल लंबे समय से टीम के साथ जुड़े हुए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए उन्हें टीम में शामिल किया गया था, लेकिन खिलाड़ी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। ऐसे में उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ मौका मिलता है या नहीं, यह बड़ा सवाल है।
ये भी पढ़ें:- न्यूजीलैंड के लिए खेल रहा भारत में जन्मा बल्लेबाज, पहले ही मैच में ठोक डाला ताबड़तोड़ शतक
अय्यर का बल्ला रहा था खामोश
श्रेयस अय्यर को भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उनका बल्ला खामोश रहा था। इस सीरीज में भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने अच्छा प्रदर्शन किया था। केएल राहुल ने इस सीरीज के पहले मुकाबले में शतकीय पारी भी खेली थी। चलिए आपको बताते हैं इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कैसी हो सकती है भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन।
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह