India vs England 3rd Test: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को फैंस हमेशा मैदान में देखना चाहते हैं। वहीं विराट कोहली भी मैदान पर अपने बल्ले से लेकर रिएक्शन और अग्रेशन से फैंस का मनोरंजन करते रहते हैं। विराट कोहली के रिएक्शन फैंस को काफी ज्यादा पसंद भी आते हैं। जिस मैच में विराट कोहली न खेले उस मैच में फैंस उनको काफी ज्यादा मिस भी करते हैं और जिस मैच में विराट कोहली खेलते हैं उस मैच के विराट के कुछ खास मोमेंट्स की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर न वायरल हो ऐसा हो ही नहीं सकता।
दरअसल इन दिनों भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसके दो मैच खेले जा चुके हैं। इस सीरीज के पहले दो मैचों से विराट कोहली बाहर थे। जिसके बाद अब तीसरे मैच में उनकी वापसी का हर किसी को इंतजार हो रहा है। हालांकि ये तो तीसरे मैच के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान होगा तभी पता चल पाएगा कि विराट कोहली सीरीज के आगे के मैचों में खेल पाएंगे या नहीं।
सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं विराट के वीडियो
अक्सर देखा जाता है कि मैदान पर विराट कोहली अपनी बल्लेबाजी और फिल्डिंग में काफी इंजॉय करते हैं। मैच में समय-समय पर विराट अपने रिएक्शन से दर्शकों का भी मनोरंजन करते रहते हैं। सोशल मीडिया पर आए दिन विराट कोहली की वीडियो ट्रेंड करती रहते हैं। विराट कोहली की सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं।