India vs England 2nd Test:भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ सीरीज का दूसरा मैच विशाखापट्टनम के वाइजैग स्टेडियम में 2 फरवरी से खेलेगी। सीरीज का पहला मैच जीतकर इंग्लैंड के हौंसला काफी बुलंद है। वहीं टीम इंडिया फिलहाल मेहमान टीम से सीरीज में पिछड़ती हुई दिख रही है। हैदराबाद के मैदान पर टीम इंडिया को पहले मैच में 28 रन से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन दूसरे मैच में टीम इंडिया वापसी करना चाहेगी। वहीं दूसरी तरफ विशाखापट्टनम के मैदान पर टीम इंडिया का टेस्ट क्रिकेट में रिकॉर्म भी अच्छा रहा है।
वाइजैग में इंग्लैंड को पहले भी हरा चुका है भारत
इससे पहले भारत और इंग्लैंड के बीच साल 2016 में विशाखापट्टनम के मैदान पर टेस्ट मैच खेला गया था। इस मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को धूल चटाई थी। इस मैच में टीम इंडिया की जीत में विराट कोहली ने अहम भूमिका निभाई थी। विराट ने इस मैच की पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 167 और दूसरी पारी में 81 रनों की पारी खेली थी।
दूसरी तरफ इस मैच में आर अश्विन ने भी कमाल की गेंदबाजी की थी। अश्विन ने इस मैच की पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए थे, जिसके चलते टीम इंडिया ने पहली पारी में इंग्लैंड अच्छी बढ़त हासिल कर ली थी। इसके अलावा दूसरी पारी में आर अश्विन ने तीन विकेट हासिल किए थे। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी।
क्या इस बार जीतने में कामयाब होगी टीम इंडिया
भारतीय टीम दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ अपने पिछले शानदार रिकॉर्ड को दोहराना चाहेगी। जो टीम इंडिया के लिए इतना आसान होने वाला नहीं है क्योंकि विशाखापट्टनम टेस्ट मैच में विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं। जो टीम के लिए बहुत बड़ा झटका है। इसके अलावा टीम इंडिया के बल्लेबाज भी कुछ खास फॉर्म में नहीं दिख रहे हैं। जो खिलाड़ी फॉर्म में थे वो इंजरी के चलते दूसरे मैच में नहीं खेल पाएंगे। जी हां हम बात कर रहे हैं केएल राहुल और रवींद्र जडेजा की। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने पहले टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: कैसे जीतेंगे दूसरा टेस्ट मैच? शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की खराब फॉर्म ने बढ़ाई टेंशनये भी पढ़ें:- IND vs ENG: इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, जैक लीच दूसरे टेस्ट मैच से हुए बाहर