TrendingExit Poll 2024Aaj Ka MausamLok Sabha Election 2024T20 World Cup 2024UP Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

IND vs ENG: दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की Playing 11 का ऐलान, डेब्यू के लिए तैयार खिलाड़ी

India vs England 2nd Test: विशाखापट्टनम में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Feb 1, 2024 14:40
Share :
इंग्लैंड टीम की प्लेइंग इलेवन का ऐलान Image Credit: Social Media

India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा मैच 2 फरवरी से विशाखापट्टनम के वाईजैग स्टेडियम में खेला जाएगा। इंग्लैंड की टीम सीरीज का पहला जीतकर 1-0 से आगे है। अब दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। विशाखापट्टनम टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने दो बदलाव किए है। जहां एक तरफ जैक लीच इंजरी के चलते दूसरे टेस्ट से पहले ही बाहर हो गए थे तो वहीं तेज गेंदबाज मार्क वुड को भी दूसरे टेस्ट मैच से बाहर रखा गया है।

डेब्यू के लिए तैयार शोएब बशीर

इंग्लैंड टीम के युवा स्पिन गेंदबाज शोएब बशीर इस सीरीज का पहला मैच वीजा विवाद के चलते नहीं खेल पाए थे। लेकिन हैदराबाद टेस्ट के दौरान वे टीम के साथ जुड़ गए थे। जिसके बाद अब उनको विशाखापट्टनम टेस्ट के लिए टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। शोएब बशीर अब विशाखापट्टनम के मैदान पर इंग्लैंड के लिए अपना इंटरनेशनल टेस्ट डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। शोएब बशीर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करके सभी को इंप्रेस किया था जिसके बाद से ही सेलेक्टर्स की नजरें उन पर थी।

जेम्स एंडरसन की हुई एंट्री

दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड टीम की प्लेइंग इलेवन में सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की भी वापसी हुई है। पहले मैच के लिए जेम्स एंडरसन को टीम में शामिल नहीं किया गया था। जिसके बाद कप्तान बेन स्टोक्स के फैसले पर काफी सवाल भी उठे थे। अब मार्क वुड की जगह एंडरसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।

दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड टीम की प्लेइंग

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, बेन फॉक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन।

ये भी पढ़ें:-  IND vs ENG: टीम इंडिया के लिए विशाखापट्टनम टेस्ट से पहले बढ़ी मुश्किलें, 12 साल बाद बना ऐसा अनचाहा संयोग

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: रजत पाटीदार का डेब्यू तय! मैच से पहले सामने आया इंटरव्यू

First published on: Feb 01, 2024 02:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version