India vs England 2nd Test:भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापट्टनम के वाईजैग स्टोडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच पर टीम इंडिया की पकड़ काफी मजबूत दिखाई दे रही है। इंग्लैंड टीम को जीतने के लिए अभी 332 रन चाहिए। भारतीय टीम ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 399 रनों का लक्ष्य रखा है। जिसका हासिल करना इंग्लैंड के लिए उतना आसान नहीं है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए अब इंग्लैंड को अपना बैजबॉल क्रिकेट दिखाना होगा।
जिसके लिए इंग्लैंड टीम जानी जाती है। हालांकि आज तक टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की टीम इतना बड़ा लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई है। वहीं अब विशाखापट्टनम टेस्ट मैच को लेकर इंग्लैंड टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अपनी टीम के कोच ब्रेंडन मैकुलम के इरादे को जाहिर किया है।
'600 रन भी बना सकती है इंग्लैंड'
विशाखापट्टनम टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने बताया कि भारतीय टीम चाहे जितना भी बड़ा स्कोर क्यों न बनाए हमें उसका पीछा करना है। भारतीय टीम ने तीसरे दिन अच्छा रिकॉर्ड बनाया है। अब सोमवार को इंग्लैंड इस टारगेट को हासिल करने की पूरी कोशिश करेगी। एंडरसन ने बताया कि मैकुलम ने उनसे कहा था कि भारतीय टीम हमसे 600 रन आगे है लेकिन हम इसको हासिल करने की कोशिश करेंगे। हम बहुत अच्छी स्थिति में है और अभी भी हमारी मैच पर पकड़ अच्छी है।