ODI World Cup 2023. भारतीय टीम मौजूदा समय में वर्ल्ड कप 2023 में व्यस्त है। टूर्नामेंट के बाद ब्लू टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में शिरकत करनी है। खबरों की माने तो इस घरेलू सीरीज से कैप्टन रोहित शर्मा और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली समेत कई खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। वहीं इनकी गैर मौजूदगी में युवा खिलाड़ी कंगारू टीम को कड़ी चुनौती देंगे।
हार्दिक पांड्या के चोटिल होने से पहले पूरी संभावना थी कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ युवा खिलाड़ियों की अगुवाई करेंगे, लेकिन उनके चोटिल होने के बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि यह जिम्मेदारी ऋतुराज गायकवाड़ या फिर सूर्यकुमार के यादव पर कंधों रखी जा सकती है।
यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के ऊपर मंडराया काला साया, दक्षिण अफ्रीका को बिना खेले मिलेगा फाइनल का टिकट!
अनुभवी खिलाड़ियों के गैर मौजूदगी में रिंकू सिंह, जितेश शर्मा और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया सकता है। इएसपीएन क्रिकइनफो की खबर के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया सकता है।
रिपोर्ट के मुताबिक संपन्न हुए एशियन गेम्स में ब्लू टीम के लिए जिन खिलाड़ियों ने शिरकत की थी। वैसी ही मिलती-जुलती टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में भी नजर आ आ सकती है।
पीटीआई को बीसीसीआई द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, 'पांड्या अभी ठीक नहीं हुए हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। उम्मीद है वह अफ्रीकी सीरीज में वापसी करें। बतौर कप्तान पांड्या की जगह लेने के लिए सूर्यकुमार यादव और ऋतुराज गायकवाड़ का नाम सबसे आगे है।'
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुछ इस प्रकार हो सकती है टीम इंडिया: