IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरु होने जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के लिए अब 24 घंटे से भी कम का समय बचा है। पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा। इसको लेकर कयास जारी है। टीम इंडिया के कई पूर्व खिलाड़ी पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 चुन चुके हैं। जबकि अब हरभजन सिंह ने भी अपनी टीम चुनी है।
हरभजन सिंह ने सूर्या को दिया मौका
हरभजन सिंह ने भी पहले टेस्ट के लिए जो प्लेइंग 11 चुनी है, उसके हिसाब से पहले टेस्ट में सूर्यकुमार यादव को जगह मिलती दिख रही है। यानि पहले टेस्ट में सूर्या टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं। इसके अलावा हरभजन ने ओपनिंग की जिम्मेदारी कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल को दी है। यानि केएल राहुल हरभजन सिंह की टीम में फिट नहीं बैठ रहे हैं।
औरपढ़िए -IND vs AUS: ‘कल सुबह नौ बजे टॉस के समय’, रोहित शर्मा ने क्यों कही यह बात
खास बात यह है कि अब तक जिन लोगों ने पहले टीम के लिए प्लेइंग 11 चुनी है। उनमें ज्यादातर ने पहले टेस्ट के लिए तीन स्पिनरों को चुना है। हरभजन सिंह ने भी पहले टेस्ट के लिए रवि अश्विन और रवींद्र जडेजा के साथ-साथ अक्षर पटेल को भी चुना है। यानि टीम इंडिया के पहले टेस्ट में तीन स्पिनर खेलने के पूरे चांस बन रहे हैं। दिनेश कार्तिक ने पहले टेस्ट के लिए तीन स्पिनरों को चुना है।
औरपढ़िए -IND vs AUS 1st Test: नागपुर की पिच का बदला रंग, बाएं हाथ के बैटर हो जाएं सावधानऔरपढ़िए -खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें