नई दिल्ली: भारत-ऑस्ट्रेलिया महिला टीमों के बीच रविवार को टी 20 क्रिकेट का रोमांचक मुकाबला खेला गया। डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी 20 मुकाबले में टीम इंडिया ने सुपर ओवर में 4 रन से शानदार जीत हासिल की। इस जीत में यूं तो पूरी टीम का योगदान रहा, लेकिन रिचा घोष और स्मृति मंधाना की महत्वपूर्ण पारियों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
मंधाना ने 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले 49 गेंदों में 9 चौके-4 छक्के ठोक 79 रन बनाए तो वहीं रिचा घोष ने 13 गेंदों में 3 छक्के ठोक नाबाद 26 रन जड़े। रिचा की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने 20 ओवर में 187 रन का स्कोर बराबर कर लिया, जिसके बाद सुपर ओवर फेंका गया। इसमें भी मंधाना और रिचा ने गदर मचा दिया।
औरपढ़िए -IND W vs AUS W: सुपर ओवर में स्मृति मंधाना का डबल धमाका, बल्ले का मुंह खोल ठोक डाला करारा छक्का, देखें वीडियो
रिचा घोष ने ठोका करारा छक्का
भारतीय टीम सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करने आई। हीथर ग्राहम की पहली ही गेंद पर रिचा घोष ने ऐसा करारा छक्का ठोका कि सब दंग रह गए। ग्राहम की गेंद पर स्पिन गेंद पर रिचा ने अपनी पोजिशन ली। उन्होंने घुटने और पंजे मोड़े, धूल हटाई और कवर के ऊपर से ऐसा करारा छक्का कूटा कि देखने वाले बस देखते ही रह गए। हालांकि दूसरी ही गेंद पर वह अपना विकेट गंवा बैठीं।
औरपढ़िए -IND W vs AUS W: वाह क्या मैच है…सुपर ओवर ने नस-नस में भर दिया रोमांच, भारत ने हासिल की रिकॉर्ड जीत, देखें वीडियो
उन्हें ग्राहम ने अपनी गेंद पर कैच आउट कर पवेलियन भेज दिया, लेकिन तब तक रिचा अपनी टीम को महत्वपूर्ण 6 रन दिला चुकी थीं। रही सही कसर स्मृति मंधाना ने पूरी कर दी। उन्होंने 3 गेंदों में 13 रन बनाकर भारत का स्कोर 20 रन पर पहुंचा दिया। ऑस्ट्रेलिया की टीम सुपर ओवर में 16 रन ही बना सकी और 4 रन से मुकाबला हार गई। रिचा घोष ने इससे पहले 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 13 गेंदों में 26 रन ठोके थे। इस दौरान उन्होंने तीन छक्के जमाए थे।
औरपढ़िए -खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें