नई दिल्ली: टीम इंडिया ने रविवार को ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत ली। इसके बाद टीम इंडिया 3 जनवरी से वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी 20 सीरीज खेलने के लिए तैयार है। भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज के साथ सीजन की शुरुआत करेगी।
बीसीसीआई ने नहीं की टीम की घोषणा
हालांकि बीसीसीआई की चयन समिति ने अभी तक सीमित ओवरों की सीरीज के लिए टीम की घोषणा नहीं की है, लेकिन स्टार स्पोर्ट्स और हार्दिक पांड्या के ट्वीट ने संकेत दिया है कि श्रीलंका के खिलाफ टी 20 और वनडे सीरीज के लिए हार्दिक भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे। चेतन शर्मा की अगुवाई वाली निवर्तमान चयन समिति को दो सफेद गेंद वाले पक्षों को चुनने का काम सौंपा गया है।
औरपढ़िए - IND vs BAN: कोहली से पहले अक्षर को क्यों भेजा? पुजारा ने बताई बड़ी वजह
जंगल भी हमारा और राज भी हमारा
रविवार की शाम मीरपुर में बांग्लादेश टेस्ट मैच के कुछ घंटों बाद स्टार स्पोर्ट्स ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया, जिसमें लिखा था- "हार्दिक 'राज'।" वीडियो के अंत में सीरीज के लिए पोस्टर भी दिखाया गया जिसमें एक तरफ श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका और दूसरी तरफ हार्दिक थे। वहीं हार्दिक पांड्याने ट्वीट कर कहा- Collab जंगल भी हमारा और राज भी हमारा! टीम इंडिया INDvSL सीरीज में एशियाई चैंपियंस का सामना करने के लिए तैयार है!
ये भी पढ़ें: IND vs BAN: कोहली से पहले अक्षर को क्यों भेजा? पुजारा ने बताई बड़ी वजह