Shardul Thakur Injury Update: भारतीय टीम 3 जनवरी से साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेलेगी। उससे पहले शनिवार को टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर के प्रैक्टिस के दौरान चोट लग गई थी। शार्दुल के बाएं कंधे में बल्लेबाजी प्रैक्टिस के दौरान गेंद लगी थी। वह थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट के साथ बैटिंग प्रैक्टिस करते हुए चोटिल हुए थे। इसके बाद उन्होंने गेंदबाजी नहीं की थी और पीटीआई द्वारा उनके कंधे में आइस पैक बांधे हुए तस्वीर और वीडियो शेयर किया गया था। अब उनकी इंजरी पर अपडेट सामने आया है।
शार्दुल की चोट पर अपडेट
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक साउथ अफ्रीका में मौजूद टीम इंडिया के खेमे से जानकारी मिली है कि शार्दुल ठाकुर अभी ठीक हैं। शनिवार को प्रैक्टिस सेशन के दौरान सेंचुरियन में उनके चोट लगी थी। लेकिन रविवार को मिले अपडेट के अनुसार वह अब ठीक हैं। क्रिकबज ने टीम इंडिया के एक सूत्र के हवाले से इस बात को कंफर्म भी किया कि शार्दुल पूरी तरह ठीक हैं। सूत्र ने बताया कि फिलहाल उनकी चोट पर किसी तरह के स्कैन या मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए नहीं कहा गया है। शनिवार को उन्होंने गेंद लगने के बाद भी बल्लेबाजी की थी लेकिन वह गेंदबाजी करते नहीं नजर आए थे।
केपटाउन में शार्दुल पर होंगी नजरें
सेंचुरियन टेस्ट में टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बाद अब 3 जनवरी से केपटाउन में होने वाले दूसरे टेस्ट में शार्दुल ठाकुर पर सभी की नजरें टिकी होंगी। शार्दुल ने पहले टेस्ट में अपने बल्ले और गेंद दोनों से प्रभावित नहीं किया था। पहली पारी में जरूर उन्होंने उपयोगी 24 रन बनाए थे और खतरनाक गेंदबाजी के सामने सिर पर और हाथ पर गेंद खाने के बाद भी टिके रहे थे। जबकि गेंदबाजी में वह सिर्फ एक विकेट ही अपने नाम कर पाए थे। अब दूसरे टेस्ट में वह क्या खास करते हैं यह देखने वाली बात होगी।
भारतीय टीम को इस टेस्ट मैच के लिए रविवार सुबह जोहानिसबर्ग पहुंचना था। फिर वहां से उनकी केपटाउन के लिए फ्लाइट थी। जबकि दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया का लाइनअप क्या होगा इस पर काफी अटकलें लग रही हैं। इसको लेकर अभी कोई संकेत भी नहीं मिल पाए हैं। शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा को इस मैच के लिए मौका मिलेगा या नहीं इस पर बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है। दोनों खिलाड़ियों ने निराश किया था। आवेश खान को इस मैच से पहले स्क्वॉड में जोड़ा गया है। अब देखना होगा कि उन्हें टीम में जगह मिल पाती है या नहीं।
यह भी पढ़ें- ऋषभ पंत की टीम इंडिया में वापसी मुश्किल! अपना ही साथी खिलाड़ी बना सबसे बड़ा खतरायह भी पढ़ें- New Year से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, 2024 में छिन जाएगा नंबर 1 का ताज