India vs South Africa Series, Rohit Sharma And Virat Kohli: भारतीय टीम 10 दिसंबर से साउथ अफ्रीका दौरे की शुरुआत करने जा रही है। इस दौरे पर टीम इंडिया तीन टी20 व तीन वनडे मुकाबले खेलेगी। व्हाइट बॉल सीरीज के बाद टीम को दो टेस्ट मैच भी खेलने हैं। इस दौरे के लिए गुरुवार को दिल्ली में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर समेत कई बीसीसीआई अधिकारियों के बीच मीटिंग हुई। इस मीटिंग के बाद तीनों फॉर्मेट की टीम सामने आई। सबसे बड़ी बात इसमें यह थी कि रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे व टी20 दोनों टीम में नहीं थे। इसके बाद सवाल उठने लगे हैं कि क्या इन दोनों का व्हाइट बॉल करियर अब खत्म हो गया है।
टीम इंडिया के 3 नए कप्तान
इस दौरे के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली भारत की टेस्ट टीम में लौटेंगे। वनडे व टी20 से बाहर रहने के बाद दोनों खिलाड़ी टेस्ट सीरीज में वापस लौटेंगे। इन दोनों खिलाड़ियों ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है। अब जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी दोनों के खेलने पर सस्पेंस है। इतना ही नहीं इस दौरे पर टीम इंडिया के तीन नए कप्तान होंगे। टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव, वनडे में केएल राहुल और टेस्ट में रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। इंडिया ए के लिए एक तीन दिवसीय मुकाबला भी दोनों खिलाड़ी खेलेंगे।
यह भी पढ़ें:- IND vs SA: भारतीय टीम में रोहित शर्मा की वापसी, टीम इंडिया को मिले 3 कप्तान; देखें पूरा स्क्वॉड
रोहित-विराट के व्हाइट बॉल करियर पर सस्पेंस!
हालांकि, कई दिग्गजों का मानना है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली अभी भी टी20 खेलने लायक हैं। पर अगर इस सीरीज में दोनों नहीं खेलते हैं। तो इसके बाद जनवरी में तीन टी20 मुकाबले अफगानिस्तान के खिलाफ होंगे। उसके अलावा टीम इंडिया जून में होने वाले वर्ल्ड कप तक कोई भी टी20 इंटरनेशनल नहीं खेलेगी। हालांकि, आईपीएल होगा जिसमें यह दोनों खिलाड़ी भी होंगे। पर इस सीरीज को भविष्य के लिए मानक माना जा रहा था। पर इस सीरीज के लिए दोनों का नाम नहीं है। जिसके बाद अब विराट और रोहित का व्हाइट बॉल करियर सवालों के घेरे में आ गया है।