IND vs SA: ऑस्ट्रेलिया में जारी टी 20 वर्ल्ड कप 2022 का असली रोमांच शुरू होने वाला है। रविवार यानी आज तीन मुकाबले खेले जाने हैं। दो पूरे हो चुके हैं। पहले मैच में बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को हराया, जबकि दूसरे मैच में पाकिस्तान ने नीदरलैंड को शिकस्त दी है। अब अंतिम मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाना है। इस मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
अभीपढ़ें– IND vs SA: रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर क्यों लिया बल्लेबाजी का फैसला? जानिएअक्षर पटेल को आराम, दीपक को मौका
भारतीय प्लेइंग 11 में आज दीपक हुड्डा को मौका मिला है, जबकि अक्षर पटेल को आराम दिया गया है।
पर्थ की पिच का हाल
पर्थ की पिच हमेशा तेज गेंदबाजों को मदद करती है। यहां बाउंस और पेस मिलता है। पिच से मिलने वाली अतिरिक्त उछाल के कारण बल्लेबाजों के पास शॉट खेलने के लिए समय कम होगा।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान ), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाला यह मैच ग्रुप-2 में टॉप पोजिशन के लिए अहम है। जो भी टीम जीतेगी, वो ग्रुप में नंबर-1 हो जाएगी और सेमीफाइनल भी लगभग तय हो जाएगा।
अभीपढ़ें–खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें