India vs South Africa 2nd Test, Prasidh Krishna Trolled: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन टेस्ट जारी है। इस मुकाबले में टीम इंडिया को जीत के लिए 79 रन का लक्ष्य मिला है। साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी 176 रन पर समाप्त हो गई। जसप्रीत बुमराह ने दूसरी पारी में खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट झटके। वहीं दो विकेट मुकेश कुमार को मिले थे। इसके अलावा पहली पारी के हीरो मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया। साथ ही प्रसिद्ध कृष्णा ने भी एक विकेट लिया लेकिन वह ट्रोल हो गए।
मारक्रम ने कृष्णा को जमकर ठोका
दरअसल एडेन मारक्रम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 106 रन बनाए और अपने शतक से साउथ अफ्रीका को यहां पारी की हार से बचाया। उनकी बदौलत अफ्रीका की लीड 78 तक पहुंची। इसी दौरान मारक्रम ने प्रसिद्ध कृष्णा को पकड़ा और उनके दूसरी पारी में पहले ओवर में ही 20 रन बना डाले। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनका काफी मजाक बना। यहां तक की लोगों ने उन्हें डिंडा एकेडमी का नया मेंबर भी बना डाला। सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ कई मीम्स बन रहे हैं और लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
पहले दो टेस्ट में कृष्णा ने किया निराश
प्रसिद्ध कृष्णा ने दूसरी पारी में 4 ओवर में 27 रन दिए और उनकी इकॉनमी 6 से भी ज्यादा की रही। उनको हालांकि, कगिसो रबाडा का एक विकेट जरूर मिला मगर पिटाई के लिए वह ट्रोल हो गए। पहली पारी में भी उन्होंने 4 ओवर गेंदबाजी की थी और एक भी विकेट नहीं ले पाए थे। इसके अलावा सेंचुरियन टेस्ट में भी उनकी इकॉनमी करीब 5 की रही थी। उन्होंने 20 ओवर में 93 रन देकर एक विकेट लिया था। वह करियर के पहले दो टेस्ट मैचों में अपनी गेंदबाजी से खासा प्रभावित नहीं कर पाए हैं।