TrendingUP Lok Sabha Electionlok sabha election 2024IPL 2024News24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

IND vs NZ: Virat Kohli के पास दिग्गजों को पछाड़ विश्व रिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका, बस बनाने होंगे इतने रन

IND vs NZ 1st ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज खेला जाएगा। इसका आयोजन हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्‍टेडियम में होगा। इस सीरीज में वनडे में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं वहीं न्यूजीलैंड की कप्तानी टॉम लेथम कर […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jan 18, 2023 12:40
Share :
IND vs NZ Virat Kohli

IND vs NZ 1st ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज खेला जाएगा। इसका आयोजन हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्‍टेडियम में होगा। इस सीरीज में वनडे में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं वहीं न्यूजीलैंड की कप्तानी टॉम लेथम कर रहे हैं। ये सीरीज जहां भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण है वहीं टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है।

सबसे तेजी से 25 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे Virat Kohli

दरअसल विराट कोहली इन दिनों खतरनाक फॉर्म में है और लगातार नए नए रिकॉर्ड्स तोड़ रहे हैं। ऐसे में न्यूजीलैंड की सीरीज में उनके पास एक और कीर्तिमान रचने का सुनहरा मौका है। दरअसल कोहली अगर इस सीरीज में 119 रन बना लेते हैं तो वे इंटरनेशनल क्रिकेट में 25 हजार रन बनाने वाले छठे खिलाड़ी बन जाएंगे। इसी के साथ इसे हासिल करने वाले वे सबसे तेज खिलाड़ी भी बन जाएंगे। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर, जैक कालिस, कुमार संगकारा जैसे दिग्गज उनके ऊपर हैं लेकिन इन सभी ने 24000 रन बनाने में ही कोहली से ज्यादा इनिंग ली है जिस हिसाब से विराट इन सभी को पछाड़कर सबसे तेजी से 25 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं। इस लिस्ट में टॉप पर सचिन तेंदुलकर हैं जिनके 34357 रन है।

इन दिग्गजों ने ली हैं इतनी इनिंग,इस तरह तोड़ सकते हैं रिकॉर्ड

विराट कोहली अगर इस मैच में 119 रन बनाकर 25000 रनों के आंकड़े पर पहुंच जाते हैं तो वे ऐसा करने वाले सबसे तेज खिलाड़ी बन जाएंगे। कोहली इससे पहले 24 हजार रन बनाने वाले भी सबसे तेज खिलाड़ी थे। 25 हजार रन बनाने वाली लिस्ट में शामिल सचिन तेंदुलकर ने 24 हजार रन बनाने में 543 पारियां ली थी। रिकी पोंटिंग ने 563 पारियां ली थी। जैक कैलिस ने 573 पारियां ली थी और कुमार संगाकारा ने 591 पारियां ली थी। वहीं कोहली ने ये उपलब्धि सिर्फ 522 पारियों में हासिल कर ली थी। अगर कोहली इस मैच में 25 हजार रन बना लेते हैं तो वे इसे सिर्फ 544 पारियों में हासिल कर लेेंगे। जबकि सचिन को छोड़ दिया जाए तो बाकि दिग्गजों ने इतनी पारियों में 24 हजार रन तक नहीं पूरे किए थे। ऐसे में कोहली सबको पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा तेजी से इसे हासिल करने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।

और पढ़िए‘उसे बेंच पर रखना सही नहीं…’, मोहम्मद अजहरुद्दीन ने इस खिलाड़ी को लेकर दिया बड़ा बयान 

Most Runs in International Cricket: इन खिलाड़ियों ने बनाए सबसे ज्यादा रन

1.सचिन तेंदुलकर – 34357 रन

2. कुमार संगकारा- 28016 रन

3.रिकी पोंटिंग – 27483 रन

4. महेला जयवर्धने – 25957 रन

5. जैक कालिस – 25534 रन

6. विराट कोहली – 24881 रन

और पढ़िएफैन हो तो ऐसा…विराट कोहली से मांगा था शतक, कसम पूरी होते ही रचा ली शादी, देखें फोटो

Virat Kohli against New Zealand: न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली के आंकड़े

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली वैसे तो हर टीम के सामने ही शानदार परफॉर्म करते हैं। लेकिन न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को धोना उन्हें बेहद पसंद है और उनकी वे अकेले ही कमर तोड़ देते हैं। विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 26 पारियों में बल्लेबाजी की है। इसमें से उन्होंने 5 शतक जड़े हैं और 8 अर्धशतक भी जड़े हैं। कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 59 रनों की औसत से 1378 रन बनाए हैं जिससे ये साफ नजर आता है कि इस सीरीज में भी कोहली के बल्ले से दमदार शॉट्स देखने को मिलेंगे। कोहली अगर इस सीरीज में तीन शतक जड़ देते हैं तो वे सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।

और पढ़िएखेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jan 18, 2023 10:09 AM

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version