TrendingUP Lok Sabha Electionlok sabha election 2024IPL 2024News24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

Turning Point: सिराज ने तोड़ दी न्यूजीलैंड की कमर, सेंटनर के बाद शिप्ले को मारा बोल्ड, देखें वीडियो

नई दिल्ली: भारत न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले वनडे में टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपनी शानदार और सूझबूझ भरी गेंदबाजी से कीवी टीम की कमर तोड़ डाली। सिराज ने ऐसे समय में टीम इंडिया को सफलता दिलाई, जब न्यूजीलैंड के दो बल्लेबाज माइकल ब्रेसवेल और मिशेल सेंटनर क्रीज पर जम […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jan 19, 2023 10:41
Share :
IND vs NZ Mohammed Siraj Mitchell Santner Henry Shipley

नई दिल्ली: भारत न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले वनडे में टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपनी शानदार और सूझबूझ भरी गेंदबाजी से कीवी टीम की कमर तोड़ डाली। सिराज ने ऐसे समय में टीम इंडिया को सफलता दिलाई, जब न्यूजीलैंड के दो बल्लेबाज माइकल ब्रेसवेल और मिशेल सेंटनर क्रीज पर जम चुके थे। दोनों बल्लेबाजों के बीच 162 रन की साझेदारी हो चुकी थी, तब सिराज की खतरनाक गेंदबाजी ने टीम इंडिया को सेंटनर के रूप में सबसे बड़ी सफलता दिलाई। इसके बाद सिराज ने एक और विकेट लेकर कीवी टीम के होश उड़ा डाले।

46 वें ओवर में चटकाए दो विकेट

ये नजारा 46वें ओवर में देखने को मिला। कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर सिराज पर भरोसा जताते हुए उन्हें गेंदबाजी थमा दी। चौथी ही गेंद सिराज ने बाउंसर डाली तो इसे सेंटनर ने पुल कर मिडविकेट से ठोकने की कोशिश की, लेकिन बॉल नीची रह गई और सूर्यकुमार यादव ने अच्छा कैच लेकर सेंटनर को पवेलियन रवाना कर दिया। सेंटनर ने 45 गेंदो में 7 चौके एक छक्का ठोक 57 रन बनाए। इसके बाद उन्होंने अगली ही गेंद पर हेनरी शिप्ले को बोल्ड मार दिया।

और पढ़िएक्या बॉल है…कुलदीप की स्पिन देख दुनिया दंग, ऑफ स्टंप पर रखी गिल्ली उड़ाकर निकोलस के उड़ाए होश, देखें वीडियो

और पढ़िएरोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया की जीत, न्यूजीलैंड को 12 रनों से दी शिकस्त

शिप्ले को मारा बोल्ड

सिराज की फुलर बॉल पर शिप्ले ने ड्राइव लगाने की कोशिश की, लेकिन बॉल इनसाइड एज लेकर स्टंप में जा घुसी। इस तरह शिप्ले को सिराज की घातक गेंद ने बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटा दिया। सिराज ने इस मैच में 10 ओवर में 46 रन देकर 4 विकेट चटकाए। उन्होंने 2 मेडिन ओवर भी फेंके।

मिशेल सेंटनर का विकेट देखने के लिए ​यहां क्लिक करें

शिप्ले का विकेट देखने के लिए यहां क्लिक करें

और पढ़िए –  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jan 18, 2023 11:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version