IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के खेली जा रही वनडे सीरीज का पहला मैच कीवी टीम ने अपने नाम किया है। ऑकलैंड में खेले गए पहले वनडे में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 7 विकर से हरा दिया है। इस मैच में न्यूजीलैंड की जीत के हीरो टॉम लैथम रहे। उन्होंने 104 गेंद में 145 रन बनाए। अपनी पारी में लैथम ने 19 चौके और 5 शानदार छक्के लगाए।
टॉम लैथम ने भारत के हर एक गेंदबाज को निशाने पर लिया और खूब रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक से बढ़कर एक शॉट्स खेले। आज लैथम ने एक ऐसा स्विप शॉट इजाद किया, जो शायद आपने पहले नहीं देखा होगा। इस शॉट पर उन्होंने युजवेंद्र चहल को थर्डमेन की दिशा में शानदार चौका भी लगाया। ये शॉट देखकर युजवेंद्र चहल भी हैरान रह गए।
अभीपढ़ें– SL vs AFG: वनडे सीरीज शुरू होते ही श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, तूफानी गेंदबाज बाहर, टीम में किए ये बदलाव
टॉम लैथम ने खेला अद्भुत शॉट
दरअसल, भारतीय पारी का 46वां ओवर कप्तान धवन ने स्पिनर युजवेंद्र चहल को दिया। इस ओवर की तीसरी गेंद पर टॉम लैथम ने घुटना टेका फिर गेंद को उल्टे बल्ले से रिवर्स स्वीप कर दिया। गेंद बल्ले से टकराई और जमीन से सटकर बाउंड्री में जा लगी। उधर गेंदबाज चहल हताश निराश दिखे, क्योंकि लैथम के खिलाफ उनके पास जितने भी प्लान थे वही सभी आज फैल हो गए।
भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला वनडे
अगर मैच की बात करें तो भारत टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरा था। 50 ओवर में टीम इंडिया ने 7 विकेट पर 306 रन बनाए थे, जवाब में न्यूजीलैंड ने 3 विकेट खोकर 7 विकेट से यह जीत हासिल की है। न्यूजीलैंड की जीत में कप्तान केन विलियमसन ने 98 गेंद में 94 रनों का योगदान दिया है।
अभीपढ़ें– Jasprit Bumrah: होशियार…सावधान…जल्द आएगी बुमराह नामक सुनामी…ये रहा सबूत, देखें VIDEO