IND vs NZ: टीम इंडिया नए साल की शुरुआत श्रीलंका सीरीज से करेगी, उसके बाद इंडिया को न्यूजीलैंड के साथ वनडे सीरीज खेलनी है। न्यूजीलैंड के टीम अभी पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेल रही है, न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान से सीधी इंडिया आएगी, लेकिन न्यूजीलैंड के धाकड़ गेंदबाज ने इंडिया दौरे से अपना नाम वापस ले लिया है।
खास बात यह है कि एडम मिल्न ने अपना नाम टीम के व्यस्त शेड्यूल की वजह से वापस लिया है। न्यूजीलैंड की टीम इस वक्त पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेल रही है, मिल्न इस टीम का हिस्सा हैं, इसके बाद कीवी टीम को पाकिस्तान के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है, फिर कीवी टीम भारत आएगी, जहां फिर वह इंडिया के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। ऐसे में न्यूजीलैंड के 16 दिन में ही 3 वनडे मैच खेलने होंगे।
औरपढ़िए -आउट या नॉट आउट ? इस कैच पर मच गया बवाल, देखें Video
इस बिजी शेड्यूल की वजह से ही एडम मिल्न ने अपना नाम भारत दौरे और पाकिस्तान दौरे से वापस ले लिया है। उनका कहना है कि अभी उनकी तैयारियां पूरी नहीं हैं। इसलिए भारत और पाकिस्तान दौरे से वह अपना नाम वापस ले रहे हैं। मिल्न की जगह ब्लेयर टिकनर को कीवी टीम में शामिल किया गया है।
औरपढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें