IND vs NZ 2nd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या टॉस हारे और कीवी टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 99 रन बनाए, जिसका पीछा करते हुए टीम इंडिया ने आखिरी ओवर में मैच जीत लिया। इस मैच में भारतीय बल्लेबाजी फेल रही और टीम के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन एक बार फिर से कुछ खास नहीं कर पाए। किशन के इसी खराब फॉर्म को लेकर गौतम गंभीर ने बड़ा बयान दिया है।
ईशान किशन को स्पिनर के खिलाफ बैटिंग में सुधार करना चाहिए- गंभीर
ईशान किशन पर बातचीत करते हुए गौतम गंभीर ने मैच के बाद स्टार स्पोर्ट पर कहा कि ‘जब माइकल ब्रेसवेल ईशान किशन को बॉलिंग करने आए तो आप यह साफ झलक रहा था कि वह इस स्पिनर के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं। यह देखकर हैरानी हो रही है क्योंकि जिस तरह उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक लगाया और उसके बाद वह संघर्ष कर रहे हैं। हर किसी को उम्मीद थी कि जिस तरह की पारी उन्होंने खेली थी उसके बाद उनका ग्राफ लगातार ऊपर ही जाएगा।’
और पढ़िए – कैसी है Ahmedabad Pitch, यहां बल्लेबाज या फिर गेंदबाज? किसे मिलेगा फायदा, जानें