IND vs NZ: अर्शदीप ने 2 गेंद में लुटा दिए 19 रन…गुस्से से लाल हुए कप्तान हार्दिक, देखें VIDEO

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रांची में सीरीज का पहला टी20 खेला जा रहा है। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड ने पारी के आखिरी ओवर में 27 रन बटोरे। यह ओवर तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने फेंका। अर्शदीप सिंह के खिलाफ डेरिल मिशेल ने तूफानी बल्लेबाजी का नजारा पेश किया।

- विज्ञापन -

2 गेंद में ऐसे बने 19 रन

अर्शदीप सिंह टीम इंडिया के लिए अंतिम ओवर लेकर आए थे। इस ओवर की पहली गेंद पर डेरिल मिशेल ने छक्का ठोका, ये गेंद नो बॉल निकली। इसके बाद जब अर्शदीप ने दोबारा गेंद डाली तो उस पर भी बल्लेबाज ने छक्का कूट डाला। इस तरह 1 गेंद पर 13 रन बने। फिर दूसरी गेंद पर भी मिचेल ने छक्का ठोका। यानी जब ओवर की 2 गेंद हुईं तो 19 रन बन चुके थे।

और पढ़िएबॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए 1 फरवरी को भारत पहुंचेगी ऑस्ट्रेलिया की टीम, यहां देखें पूरा शेड्यूल

अर्शदीप सिंह ने अंतिम ओवर में लुटाए 27 रन

तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अंतिम ओवर में कुल 27 रन लुटाए। जब अर्शदीप को शुरुआती तीन गेंद में 6 छक्के पड़े तो कप्तान हार्दिक पांड्या गुस्से से लाल होते दिखे। उनका रिएक्श बता रहा था कि वह गेंदबाज से कितने खफा हैं। अंतिम ओवर कुछ इस तरह N6 6 6 4 0 2 2 रहा।

कॉन्वे और डेरिल मिशेल ने खेली शानदार पारी

न्यूजीलैंड के लिए फिन ऐलेन 35, डेवोन कॉन्वे 52 और अंत में डेरिल मिशेल ने 59 रनों की विस्फोटक पारी खेली। वहीं टीम इंडिया के लिए वाशिंगटन सुंदर ने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट लिया।

और पढ़िएचोटिल हुए बल्लेबाज को रनआउट करने से किया इंकार, आईसीसी ने Spirit of the year अवॉर्ड से किया सम्मानित, देखें वीडियो

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, जैकब डफी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर

भारत (प्लेइंग इलेवन): इशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह

और पढ़िएखेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version