IND vs NZ 3rd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच 22 नवंबर को खेला जाना है। इस मैच को जीतकर भारतीय टीम सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। ये मैच न्यूजीलैंड के लिए नेपियर में खेला जाना वाला हैं जिसके लिए भारतीय टीम भी वहां पहुंच गई हैं। वहीं सीरीज का दूसरा मैच जीतकर भारत ने 1-0 की बढ़त ले ली हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच आंकड़ों की बात भी की जाए तो भारत का पलड़ा भारी नजर आता हैं।
अभीपढ़ें– England vs Iran, FIFA World Cup 2022: कतर में टीम ने दागे दनादन गोल, इंग्लैंड में फैंस ने उड़ाए बीयर, देखें वीडियो
IND vs NZ Head to Head in T20: भारत का पलड़ा भारी
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए टी20 मैचों की बात करें तो भारतीय टीम को थोड़ी बढ़त हासिल हैं। दोनों के बीच अबतक कुल 22 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं जिसमें से भारत ने 12 मैच जीते हैं वहीं न्यूजीलैंड सिर्फ 9 ही मैच जीत पाई है। इसके अलावा एक मैच बारिश की वजह से रद्द भी हो गया हैं। वहीं आंकड़ों में भारतीय टीम का देश से बाहर भी प्रदर्शन अच्छा नजर आता हैं। भारत ने देश से बाहर 7 मैच जीते हैं जो कि बताता है कि टीम न्यूजीलैंड को उसके घर में भी हराने के काबिल हैं।