IND vs NZ: टीम इंडिया तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच के लिए रांची में तैयारियों में जुटी हैं। खिलाड़ियों ने रांची के क्रिकेट स्टेडियम में जमकर प्रैक्टिस की, इस दौरान कोच राहुल द्रविड़ ने भी टीम के सभी खिलाड़ियों को प्रैक्टिस कराई है। राहुल द्रविड़ और एक खिलाड़ी की फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वह उसे प्रैक्टिस कराते दिख रहे हैं।
राहुल ने किशन को कराई प्रैक्टिस
सोशल मीडिया पर बीसीसीआई ने कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं। ईशान किशन को कोच राहुल द्रविड़ प्रैक्टिस कराते नजर आ रहे हैं, क्योंकि रांची ईशान किशन का होम ग्राउंड हैं, ऐसे में वह अपने होम ग्राउंड में आज बल्लेबाजी कर सकते हैं, जिसके चलते कोच राहुल द्रविड़ खुद उनकी प्रैक्टिस में नजर आए।
औरपढ़िए –‘मैंने उनसे अच्छा खिलाड़ी नहीं देखा’ Suryakumar Yadav के मुरीद हुए रिकी पोंटिंग, कह दी ये बड़ी बात
पांड्या, सूर्या, गिल ने बहाया पसीना
वहीं पहले वनडे के लिए टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी प्रैक्टिस में जुटे नजर आए, कप्तान हार्दिक पांड्या, उपकप्तान सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल ने मैदान पर जमकर प्रैक्टिस की। इसके अलावा युजवेंद्र चहल राहुल त्रिपाठी भी प्रैक्टिस करते नजर आए, क्योंकि टीम इंडिया यह मुकाबला जीतकर सीरीज की शुरुआत करना चाहेगी। वनडे में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 3-0 से वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया था, ऐसे में भारतीय टीम की नजरे टी-20 सीरीज पर हैं।
औरपढ़िए –Khawaja ने गेंद को जमीने से खोदा और ठोक दिया शानदार छक्का, देखें VIDEO
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की T20I टीम:
हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन (wk), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (wk), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव , युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार।
न्यूजीलैंड की टीम:
मिशेल सैंटनर (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, डेन क्लीवर, डेवोन कॉनवे, शेन डफी, बेन लिस्टर, लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रिपन, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी और ब्लेयर टिकनर।
औरपढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें