IND vs NZ: ‘मैंने उनसे बहुत कुछ..’ MS Dhoni से मिलकर क्रिकेट नहीं इस बारे में बात करते हैं हार्दिक पांड्या, जानें

IND vs NZ 1st T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच आज खेला जाएगा।

IND vs NZ 1st T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच आज खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन रांची में किया जाएगा। भारतीय टीम ने टी-20 सीरीज के लिए तैयारी शुरू कर दी है। इस बीच गुरुवार को पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अचानक टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम पहुंच गए।धोनी टीम स्टाफ और खिलाड़ियों से मिले और टीम का हौसला बढ़ाया। इस दौरान हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, शुभमन गिल, युजवेंद्र चहल, सूर्यकुमार यादव और वाशिंगटन सुंदर धोनी से टिप्स लेते नजर आए। वहीं धोनी से मुलाकात में क्या चर्चा हुई इसकी जानकारी हार्दिक पांड्या ने दी है।

क्रिकेट नहीं इस बारे में चर्चा करते हैं एमएस धोनी

पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से मुलाकात के बारे में हार्दिक पांड्या ने कहा कि ” माही भाई यहां है और हमें उनसे मुलाकात का मौका मिला । हम उनसे मिलने होटल से बाहर भी जा सकते हैं वरना पिछले एक महीने से हम जितना खेल रहे हैं, बस एक होटल से दूसरे होटल में जाते हैं।’उन्होंने कहा, ”जब भी हम मिलते हैं तो खेल की बजाय जिंदगी के बारे में ज्यादा बात करते हैं। मैने उनसे बहुत कुछ सीखा है।”

और पढ़िएभारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच आज, जानें कब और कैसे देखें लाइव

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की T20I टीम:

हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन (wk), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (wk), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव , युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार।

- विज्ञापन -

न्यूजीलैंड की टीम:

मिशेल सैंटनर (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, डेन क्लीवर, डेवोन कॉनवे, शेन डफी, बेन लिस्टर, लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रिपन, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी और ब्लेयर टिकनर।

IND vs NZ T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 टीवी पर कैसे देखें लाइव

डीडी स्‍पोर्ट्स फ्री टू एयर चैनल पर मैच का प्रसारण फ्री में देखा जा सकता है. इसके अलावा स्‍टार स्‍पोर्टस नेटवर्क के चैनलों पर भी मैच उपलब्‍ध रहेगा।

और पढ़िएएशिया कप के आयोजन को लेकर सरगर्मियां तेज, इस दिन आमने-सामने होंगे जय शाह-नजम सेठी

IND vs NZ T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 ऑनलाइन कैसे देखें लाइव ?

डीडी स्‍पोर्ट्स की मोबाइल एप पर भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच देखा जा सकता है. इसके अलावा डिजनी हॉटस्‍टार पर भी मैच उपलब्‍ध रहेगा।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version