India vs England 2nd Test: पहले टेस्ट में 28 रन से रोमांचक जीत दर्ज करने के बाद इंग्लिश टीम के हौसले काफी बुलंद हैं। हैदराबाद में सिर्फ एक तेज गेंदबाज के साथ खेलने वाली इंग्लैंड टीम दूसरे टेस्ट में भी उसी रणनीति के साथ खेलने वाली है। लेकिन इस बार उन्होंने मार्क वुड की जगह जेम्स एंडरसन को प्लेइंग 11 में शामिल किया है। पहले टेस्ट में एंडरसन को नहीं खिलाने पर कप्तान बेन स्टोक्स पर कई सवाल उठे थे। लेकिन जीत के बाद उन्होंने सभी का मुंह बंद कर दिया था। विशाखापट्टनम टेस्ट से एंडरसन एक बार फिर मैदान पर खेलते हुए नजर आएंगे।
जेम्स एंडरसन की मौजूदगी भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर सकती है। साथ ही यह दिग्गज तेज गेंदबाज भारतीय कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा पर पहली ही गेंद से हावी रहने की कोशिश करता नजर आएगा। उनकी गैरमौजूदगी में मार्क वुड हैदराबाद टेस्ट में इंग्लैंड की कमजोर कड़ी साबित हो रहे थे।
ये भी पढ़े- IND vs ENG: टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, रवींद्र जडेजा की वापसी मुश्किल! विराट कोहली पर भी सस्पेंस
भारत के लिए 54 टेस्ट खेल चुके रोहित शर्मा ने विशाखापट्टनम में सिर्फ 1 टेस्ट खेला है। रोहित ने यह टेस्ट 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। जिसमें उन्होंने दोनों पारियों में शतक जड़े थे। रोहित शर्मा एक बार फिर विशाखापट्टनम में साउथ अफ्रीका वाला इतिहास इंग्लैंड के खिलाफ दोहराना चाहेंगे। ताकी पहले टेस्ट में मिली हार का बदला दूसरे टेस्ट में लिया जा सके।