T20 World Cup 2022 IND vs ENG: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ने के लिए भारतीय टीम एडिलेड पहुंच गई हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच नॉकआउट मैच 10 दिसंबर 2022 को खेला जाएगा। वहीं रोहित शर्मा एंड कंपनी आज के दिन अपने डे ऑफ पर रहेगी।
निर्णायक मुकाबले के लिए अभ्यास मंगलवार सुबह साढ़े दस बजे से शुरू होगा और मैच के शुरू होने तक निरंतर अंतराल पर अलग-अलग खिलाड़ियों द्वारा अभ्यास किया जाएगा। प्रेक्टिस सेशन के दौरान ही इंग्लैंड और न्यूजीलैंड दोनों के कप्तान प्रेस कांफ्रेंस भी करेंगे।
अभीपढ़ें–IND vs ENG: अंग्रेजों के खिलाफ कार्तिक को बिठा देना? पूर्व कोच ने चुन ली सेमीफाइनल की टीम
फैंस ने भोपूं बजाकर किया स्वागत
भारतीय टीम के एडिलेड स्थित होटल पहुंचने का वीडियो बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। इस वीडियो में एक- एक करके टीम के खिलाड़ियों को बस से उतरते हुए दिखाया गया हैं। वीडियो में विराट कोहली अपने स्वैग में नजर आते हैं वहीं अर्शदीप सिंह कैमरे की ओर देखकर सलाम ठोकते हैं। वीडियो में भारतीय टीम का एक फैन भी नजर आ रहा है जो कि भोपूं बजाकर टीम का स्वागत कर रहा हैं। वहीं खिलाड़ी भी उसे देखकर नमस्ते करते नज़र आ रहे हैं।
भारतीय टीम टॉप पर
बता दें कि अब तक टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने अच्छा क्रिकेट खेला है और लीग स्टेज में 5 में से 4 मैच जीते हैं। टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही दमदार फॉर्म में चल रही हैं हालांकि इंग्लैंड से भी भारत को सतर्क रहने की जरूरत है। वो एक मजबूत टीम हैं और बेहतरीन प्रदर्शन करके सेमीफाइनल तक पहुंची हैं।
अभीपढ़ें–कहां से हो…? पाकिस्तान से…वो कहां है? इंजमाम के भतीजे Imam-ul-Haq ने दिया मजेदार जवाब
दोनों टीमों ने टी 20 वर्ल्ड कप में अब तक तीन मुकाबले खेले हैं। जिसमें टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है। भारतीय टीम ने 2 और इंग्लैंड ने एक मैच में जीत दर्ज की है। 2007 वर्ल्ड में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 18 रन से जीत दर्ज की थी। 2009 में भारतीय टीम को 3 रन से हार का सामना करना पड़ा था।
अभीपढ़ें–खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें